For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हो सकता है

|

Maybe-
एक टाओस्टि कहानी है जिसमें एक बूढ़ा किसान था, जिसने कई साल खेती में कठिन परिश्रम किया। एक दिन उसका घोड़ा भाग गया, इस खबर को सुनकर उसके पड़ोसी मिलने आए और सहानुभूति के तौर पर कहा कि बहुत बुरा हुआ। इस पर किसान ने कहा-हो सकता है।

अगले दिन उसका घोड़ा वापस आ गया जिसके साथ और भी तीन घोड़े थे। पड़ोसी ने उत्‍साहित होकर कहा- कितना अच्‍छा हुआ। किसान ने जबाब में कहा कि हो सकता है।

अगले दिन किसान का बेटा उनमें से एक जंगली घोड़े की सवारी करने के लिए निकला, घोड़े ने उसे गिरा दिया और उसका पैर टूट गया। पड़ोसी फिर मिलने आए और सहानुभूति से इस दुर्घटना के बारे में कहा।

किसान ने फिर कहा-हो सकता है। कुछ दिनों बाद आर्मी अधिकारी गॉव में एक नवयुवक की तलाश में आए जिसे सेना में भर्ती किया जा सकें। उन लोगो ने किसान के बेटे को देखा, उस‍की टूटे पैर को देखा और उसे पास कर गए। पड़ोसी ने बधाई देते हुए किसान से कहा- सब कुछ अच्‍छा हो गया। किसान ने कहा-हो सकता है।

प्रत्‍येक स्थिति में एक समान रहने वाले व्‍यक्ति खुद में सन्‍तुष्‍ट रहते है।

English summary

Maybe-Zen Story | हो सकता है

Read this short story, a Zen Buddhism story and an inspirational story to grasp the thought.
Story first published: Monday, December 10, 2012, 15:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion