For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि में इन गलतियों को करने से बचें, वरना हो सकता है कुछ अशुभ...

|

इस महीनें 21 सितंबर 2017 से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, इस दिन गुरुवार का दिन पड़ रहा है। माना कहा जाता है कि अगर नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार से होती है तो मां जगदम्बा पालकी से आती है।

नवरात्रि में देवी का पूजन और व्रत अधिक महत्व रखता है। इस दौरान कुछ ऐसे काम होते हैं, जिसे हम अनजाने में कर लेते हैं और बाद में इसका परिणाम भुगतना पड़ता है।

लोग अक्सर मानते है नवरात्रि में नॉनवेज आदि नहीं खाना चाहिए, जो एकदम सही है, लेकिन इसके अलावा भी नींबू और नींद से जुड़ी 2 ऐसी बड़ी गलती है, जिसे लोग नवरात्र में अक्सर कर बैठते हैं। आइए जानिए इस शुभ दिनों में कौनसी गलतियां करने से बचना चाहि‍ए।

बाल न कटवाएं

बाल न कटवाएं

ये तो वैसे सबको मालूम ही होगा, नवरात्रि का व्रत रखने वालों को न ही अपने बाल कटवाने चाहिए और न ही शेविंग नहीं चाहिए। वैसे इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है।

घर खाली छोड़कर नहीं जाएं

घर खाली छोड़कर नहीं जाएं

यदि आप इस दौरान कलश की स्‍थापना करते हैं और अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इस समय घर को खाली छोड़कर कहीं भी न जाएं।

दिन में नहीं सोना चाह‍िए..

दिन में नहीं सोना चाह‍िए..

विष्‍णु पुराण के अनुसार मां दुर्गा के इन नौ दिनों में दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए। इससे व्रत का फल नहीं मिलता।

नहीं काटना चाह‍िए नींबू

नहीं काटना चाह‍िए नींबू

नवरात्रि में नॉन वेज, प्याज, लहसुन आदि की मनाही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्र के पूरे नौ दिन तक नींबू काटना अशुभ होता है।

English summary

Navratri 2017: Do Not Do These Things In Navratra Days

there is a list of do’s and don’ts which one must adhere to during this auspicious period. Here are a few of them
Desktop Bottom Promotion