For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने मूलांक से जाने इस साल किस्‍मत क्‍या नए दांव पेच खेलेगी आपके साथ!

|

ये साल क्‍या नई खुशियां लाएगां, इस साल किस्‍मत क‍ा क्‍या क्‍या दांव पेच खेलेगी और क्‍या नए उतार चढ़ाव होंगे ये हर कोई जानना चाहता है।

भविष्‍य ऐसी चीज है जो किसी ने नहीं देखी लेकिन आने वाले भविष्‍य को जानने की उत्‍सुकता सभी में रहती है। कुंडली, ज्‍योतिष और टेरोकार्ड ऐसी कई विद्याएं जो आपको आपके भविष्‍य के बारे में कई राज बताते है लेकिन एक और विद्या है जो आपको भविष्‍य के कई राज बताने में मदद करती हैअंक ज्योतिष या न्‍यूमरोलॉजी।

अंक ज्योतिष की मदद से जन्म तारीख के आधार पर भविष्य और स्वभाव से जुड़ी बातें मालूम की जा सकती हैं। यहां जानिए अंक ज्योतिष के आधार पर बर्थ के अनुसार आपके लिए नया साल 2018 कैसा रहेगा, किन लोगों को भाग्य साथ मिलेगा और किन्हें सावधान रहने की जरूरत है...

अंक 1

अंक 1

जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10, 19, 28 है, वे अंक 1 वाले माने जाते हैं। इस अंक का स्वामी सूर्य है। अंक 1 वाले लोग सच्चे, रचनात्मक, ऊर्जावान, कई प्रतिभाओं के धनी होते हैं। 2018 का मूलांक 2 है। ये अंक आपके वर्ग का है, इसलिए मिलने वाले अवसरों को अपने पक्ष में कर सकते हैं। अगर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे तो परिणाम पक्ष में होंगे। जो लोग वरिष्ठ पद पर काम करने वालों को स्वभाव शांत रखने की जरूरत है। आर्थिक स्थित में अच्छी रहेगी, भाग्य का साथ मिलेगा, लेकिन परेशानियां भी रहेंगी।

अंक 2

अंक 2

जिनकी जन्म तारीख 2, 11, 20, 29 है, वे अंक 2 वाले हैं। इस अंक का स्वामी चंद्र है। अंक 2 वाले कल्पनाशील, भावुक, सरल स्वाभाव वाले होते हैं। ये लोग रचनात्मक होते हैं। नया साल आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है। चंद्रमा आपकी कल्पनाशीलता बढ़ाएगा, इस कारण आप अच्छा फल प्राप्त कर सकेंगे। इस साल जो लोग अविवाहित हैं, उनका विवाह हो सकता है। 2018 आपको तय मंजिल तक पहुंचाएगा। खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लें, क्योंकि बड़े बदलाव भी आ सकते हैं।

अंक 3

अंक 3

किसी भी माह की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोग अंक 3 वाले होते हैं। इस अंक का स्वामी गुरु है। अंक 3 वाले लोग स्वााभिमानी, साहसी, अस्थिर दिमाग वाले होते हैं। ये लोग परेशानियों से हार नहीं मानते हैं। 2018 में आपको लिए पुराने अच्छे कामों का फल मिलने वाला है। इस साल आप ज्यादा ही चिंतित रहेंगे। वर्तमान समय में कोई भी नया काम बिना रिसर्च किए शुरू न करें। परिवार और दोस्तों की मदद लेनी पड़ सकती है। प्रयासों में कमी नहीं करेंगे तो भाग्य का साथ मिल सकता है।

अंक 4

अंक 4

आपकी जन्म तारीख 4, 13, 22, 31 है तो आपका अंक 4 है। इस अंक का स्वामी राहु है। इस अंक के लोग थोड़े घमंडी, जिद्दी और साहसी होते हैं। साथ ही, इन लोगों की बातचीत का तरीका आकर्षक होता है, इस कारण इनके मित्र अधिक होते हैं। ये साल आपके लिए 2017 से भी ज्यादा बेहतर रहेगा। नया साल आपके लिए उज्जवल रहने वाला है। इस साल नया काम शुरु करेंगे तो सफल होने के योग हैं। नौकरी में भी लाभ मिल सकते हैं।

अंक 5

अंक 5

जिन लोगों के जन्म की तारीख 5, 14, 23 है, वे लोग अंक 5 वाले होते हैं। इस अंक का स्वामी बुध है। बुध ग्रह के कारण ये लोग सम्मोहक स्वभाव होते हैं। बुद्धि तेज होती है और परिस्थितियों में ढल जाते हैं। इस साल जो काम असफल हो जाएंगे, उसके भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विरोधी करीब आने का प्रयास करेंगे। इस साल नए लोगों से संपर्क बनेगा। आपको मानसिक रूप से संतुलित रहना होगा। रिश्तों में कुछ परेशानियां आ सकती हैं।

अंक 6

अंक 6

जिस व्यक्ति की जन्म तारीख 6, 15, 24 है, वे लोग अंक 6 वाले होते हैं। इस अंक का स्वामी शुक्र है। ये लोग कला प्रेमी होते हैं और अच्छे कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इस साल आपके वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती है। शुक्र की वजह से आपका मन रोमांटिक रहेगा। चंद्र आपको कल्पनाशील बनाएगा। इस साल जरूरत से ज्यादा खर्च न करें, अन्यथा पैसों की कमी आ सकती है। झूठी प्रशंसा करने वालों से दूर रहें। 2018 की अपेक्षा 2019 आपके लिए ज्यादा भाग्यशाली रहेगा।

अंक 7

अंक 7

जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16, 25 है, वे लोग अंक 7 वाले हैं। इस अंक का स्वामी केतु है। अंक 7 वाले लोग स्वतंत्र विचारों वाले, चिड़चिड़े, ऊर्जावान और आकर्षक होते हैं। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए श्रेष्ठ है। किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेकर निवेश कर सकते हैं। इस साल पदोन्नति और वेतन में बढ़ोतरी के योग हैं। छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं। इन लोगों में अनैतिक संबंधों से बचना चाहिेए। 2018 में समय आपके पक्ष का रहेगा।

अंक 8

अंक 8

जिनके जन्म की तारीख 8, 17, 26 है, वे लोग अंक 8 वाले हैं। इस अंक का स्वामी शनि है। इस अंक वाले लोग शनि के वजह से लाभ प्राप्त करेंगे। ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर रहते हैं और अपने काम पूरे करने में लगे रहते हैं। 2017 की परेशानियां इस साल खत्म हो जाएंगी। 2018 में कुछ चौंकाने वाले परिणाम मिल सकते हैं। इस अंक के लोग मुकदमेबाजी से बचने की कोशिश करें। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

अंक 9

अंक 9

जिस व्यक्ति की जन्म तारीख 9, 18, 27 है, वे लोग अंक 9 वाले माने गए हैं। इस अंक का स्वामी मंगल है। अंक 9 वाले लोग उत्साही, ताकतवर और सभी परेशानियों का डटकर मुकाबला करने वाले होते हैं। 2018 का का कारक चंद्र है और इस अंक का स्वामी मंगल है। ये दोनों ही ग्रह एक-दूसरे से विपरीत हैं। इस कारण इन लोगों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा। इस साल हर दिन कुछ नया सीखेंगे। इस साल अनावश्यक खर्चे से बचें। धन की कमी आ सकती है।

English summary

Numerology predictions for 2018

If you wish to know, what this year has in store for your numerology number, take a look….
Desktop Bottom Promotion