For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Pitru Paksha 2022 : जल्द शुरू होनेवाला है पितृपक्ष, पितरों की मुक्ति के लिए जरूर करें ये काम

|

Pitru Paksha 2022: date, significance, Shradh Tithis in Hindi

पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए नियमनुसार पिंडदान और तर्पण किया जाता है। कहते हैं पितृपक्ष में पूर्वजों का धरती पर आगमन होता है। यदि इस दौरान पूरी श्रद्धा के साथ पिंडदान और तर्पण किया जाता है तो इससे पूर्वज प्रसन्न होते हैं और अपने परिजनों को खुशहाल और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद देते हैं। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से पितृपक्ष शुरू हो जाता है जो 15 दिनों तक चलता है। इस बार पितृपक्ष 10 सिंतबर को शुरू होकर 25 सितंबर को समाप्त होगा। इन दिनों कई ऐसे नियम होते हैं जिनका पालन करना जरूरी होता।

आइए जानते हैं श्राद्ध की सारी तिथियों के बारे में, साथ ही हम आपको पितृपक्ष का महत्व भी बताएंगे।

Pitru Paksha 2022: date, significance, Shradh Tithis in Hindi

श्राद्ध की तिथियां

10 सितंबर, शनिवार, पूर्णिमा का श्राद्ध एवं तर्पण

11 सितंबर, रविवार, प्रतिपदा का श्राद्ध एवं तर्पण

12 सितम्बर, सोमवार, द्वितीया का श्राद्ध एवं तर्पण

13 सितंबर, मंगलवार, तृतीया का श्राद्ध एवं तर्पण

14 सितंबर, बुधवार, चतुर्थी का श्राद्ध एवं तर्पण

15 सितंबर, गुरुवार, पंचमी का श्राद्ध एवं तर्पण

16 सितंबर, शुक्रवार, षष्ठी का श्राद्ध एवं तर्पण

17 सितंबर, शनिवार, सप्तमी का श्राद्ध एवं तर्पण

18 सितंबर, रविवार, अष्टमी का श्राद्ध एवं तर्पण

19 सितंबर, सोमवार, नवमी का श्राद्ध एवं तर्पण

20 सितंबर, मंगलवार, दशमी का श्राद्ध एवं तर्पण

21 सितंबर, बुधवार, एकादशी का श्राद्ध तर्पण

22 सितंबर, गुरुवार, द्वादशी का श्राद्ध एवं तर्पण

23 सितंबर, शुक्रवार, त्रयोदशी का श्राद्ध एवं तर्पण

24 सितंबर, शनिवार, चतुर्दशी का श्राद्ध एवं तर्पण

25 सितंबर, रविवार, अमावस्या का श्राद्ध एवं तर्पण

Pitru Paksha 2022: date, significance, Shradh Tithis in Hindi
Sarva Pitru Amavasya 2021: सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध में पितरों को पंचबलि भोग लगाने की विधि| Boldsky

पित्र पक्ष का महत्व

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बड़ा ही महत्व होता है। माना जाता है कि पितृपक्ष में पूरे 15 दिनों तक हमारे पूर्वज धरती पर हमारे आस पास ही रहते हैं। यदि इस दौरान नियमनुसार श्राद्ध कर्म किया जाए तो पितरों को मुक्ति मिलती है, साथ ही उनके आशीर्वाद से उनका पूरा परिवार सुखी रहता है।

English summary

Pitru Paksha 2022 Dates : Shradh Dates, Shubh Muhurat, Tarpan Vidhi, Rituals and Significance in Hindi

Pitru Paksha 2022 will begin on Saturday, 10 September And ends on Sunday, 25 September. During Pitru Paksha people remember their ancestors and perform rituals like Tarpan, Pind Daan and Shradh.
Desktop Bottom Promotion