For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विजयदशमी..रावण ने मरते समय लक्ष्मण को बताए थे जीवन के 3 महत्वपूर्ण राज

By Salman khan
|

विजयदशमी का त्योहार हर साल की तरह इस बार भी धूम-धाम से मनाया जाएगा।

जैसा की सभी जानते है कि इस दिन भगवान राम ने रावण को मारकर जीत हासिल की थी।

क्यूं मनाई जाती है विजय दशमी ? इन कहानियों के बारे में नहीं जानते होंगे आप...क्यूं मनाई जाती है विजय दशमी ? इन कहानियों के बारे में नहीं जानते होंगे आप...

इसी कारण रावण दहन भी किया जाता है।

लेकिन रावण एक बहुत ही विद्वान और प्रकांड पंडित था और अंतिम समय में उसने लक्ष्मण को 3 बातें भी बताई थी जो कि आपकी जिंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

शुभ काम में देर ना करें

शुभ काम में देर ना करें

भगवान राम की आज्ञानुसार लक्ष्मण मरते हुए रावण के चरणों के पास खड़े होते है तब रावण उनसे ये तीन बातें बताता है...

रावण ने बताया जब हम कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो इसे कर देना चाहिए इसमें बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए।

अगर आप ने देर की तो हो सकता है आपको पछताना पड़े।

Dussehra: जानिए रावण की मृत्यु के बाद क्या हुआ था मंदोदरी का | Raavan - Mandodari Stroy | Boldsky
विरोधी को छोटा ना समझें

विरोधी को छोटा ना समझें

अपने विरोधी को कभी छोटा समझने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको ही हानि होगी। या हो सकता है इसके लिए आपको भारी कीमत भी चुकानी पड़ जाए।

अपना राज किसी को ना बताएं

अपना राज किसी को ना बताएं

सबसे आखिरी में रावण ने अपने मरने कारण बताया और कहा कि अपना राज किसी को कभी नहीं बताना चाहिए।

सभी जानते है कि रावण के भाई विभीषण ने ही राम को रावण के नाभि में तीर मारने को कहा था।

English summary

ravan told three important secrets before death

Ravana was a very learned and wise scholar and in the last time Lakshman had also told 3 things that are very important for your life
Story first published: Saturday, September 30, 2017, 14:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion