For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सामुद्रिक शास्‍त्र में छिपा है आपके हेयरफॉल और बेजान होते बालों का राज

|

अच्‍छे खान पान और देखभाल के बाद भी अचानक से बाल टूटने लग जाते है। डॉक्‍टर को दिखाने के बाद डाइट में बदलाव और ऐसे कई कोशिशों के बाद भी हेयरफॉल की समस्‍या का कोई हल नहीं निकलता है। अगर हम आपको कहें कि बालों के टूटने और और आपके घने लम्‍बें बालों के पीछे ज्‍योतिष शास्‍त्र का हाथ होता है तो? दरअसल सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के प्रत्‍येक अंग से जुड़े पूरे और गहरे विश्लेषण के बारे में चर्चा की गई है।

बाल भी आपके शरीर का एक हिस्सा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर पर बालों का कम या ज्यादा होने से लेकर, इसके सिल्की-स्ट्रेट, कर्ली, चमकदार या सूखे न होने तक बालों से जुड़ी हर एक बात आपके भविष्‍य से जुड़ी होती है। बालों के बदलते स्‍वरुप से आप अपने आने वाले कल से जुड़े संकेतों को पहचान सकते है। आइए जानते है सामुद्रिक शास्‍त्र के अनुसार आपके बालों से जुड़े संकेतों के बारे में-

Samudrik Shastra and Hair Analysis

सिर पर बाल कम होना

सिर पर बाल कम होने की स्थिति दो मौके पर होती है। पहला, जन्‍म से ही व्‍यक्ति के सिर पर बाल ना होना या कम होना। ऐसी स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती। ऐसे लोग अक्सर बीमार रहते हैं और कभी कोई भी काम पूरा करने के लिए इन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता है। दूसरा जब समय के साथ आपके बाल कम होने लगे।
ये बाल कम होने की दूसरी स्थिति व्यक्ति को सौभाग्यशाली बनाता है। बालों का गिरना-झड़ना या अचानक कम होना आपको परेशान कर सकता है लेकिन यह जानकर जरूर आपको थोड़ा बेहतर महसूस होगा कि अचानक से हुए इस हेयरलॉस के पीछे बहुत सारी वजह होती है।

गंजापन आना

ये तो आपने बचपन में घर में बड़े-बुर्जुगों को कहते हुए सुना होगा कि गंजापन आना धनवान की निशानी होती है। जी हां अगर आपके सिर पर बाल कम होने लगें और गंजापन आने लगे तो समझें कि आने वाले वक्त में आपको बड़ी कामयाबी मिलेगी और आपका अच्छा वक्त आने वाला है। और आप काफी धनवान होने वाले है। सिर के बीच से बाल कम होना या पूरी तरह चला जाना निकट भविष्य में आपको होने वाले धन लाभ का संकेत हैं। सबसे बड़ी बात यह होती है यह धन आपके जीवन में स्थायी तौर पर रहता है और आपके जीवन में काफी पॉजिटिव बदलाव भी आते है। ऐसे लोग हर प्रकार से सुखी-संपन्न जीवन जीते हैं।


आसपास से बाल गायब हो जाना

लेकिन अगर सिर के टॉप पर बाल हों और दोनों किनारों से बाल जाने लगें तो ऐसे लोगों को सफलता मिलती तो है लेकिन देर से मिलती है। जीवन में इन्हें भी सफलता और सम्मान मिलता अवश्य है लेकिन उसका लाभ ये खुद बहुत कम ही उठा पाते हैं। इनके कमाए धन और सम्मान का लाभ इनके परिवार को मिलता है और यह सिर्फ एक पीढ़ी तक सीमित नहीं रहता, पल्कि पीढियों तक होता है। कई पीढ़ियां इसके लिए इनकी शुक्रगुजार होती हैं।

दो मुंहे बाल की समस्‍या

सामुद्रि शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के सिर में एक रोमकूप में एक बाल होना ही शुभ होता है। ऐसे बाल ही उत्तम होते हैं, लेकिन यदि एक बाल से कई शाखाएं निकली हों, तो ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहता है। ऐसे लोग दो विचारधाराओं के मध्य उलझे रहते हैं। किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पाते, जिससे उन्हें सफलता नहीं मिलती।

पतले बाल वाले

जिनके लोगों के बाल पतले होते हैं, उनका स्वभाव उत्तम होता है। वह व्यक्ति उदार, प्रेमी, दयालु, संकोची तथा संवेदनशील भी होता है। इसके विपरीत मोटे एवं कड़े बालों वाले लोगों में उत्तम स्वास्थ्य एवं उच्च जीवन शक्ति होती है।

जब बाल हो जाए रुखे और बेजान

आपके बालों का टेक्सचर भी आपके आने वाले समय के बारे में बहुत कुछ कहता है। बालों का अचानक से रूखा, उलझा हुआ और चमकहीन हो जाना आने वाले वक्त में परेशानियां आने का इशारा करते हैं। इसके ठीक विपरीत चमकदार और सिल्की बाल आपके आपके अच्‍छे समय की ओर इशारा करते है और बताते है कि जल्द ही आपको किसी चीज में सफलता और शोहरत मिलने वाली है।

English summary

Samudrik Shastra and Hair Analysis

Astrology explains that a person facing excessive hair loss, baldness or too much hair growth on body, etc., can be because of these planets in malefic state.
Desktop Bottom Promotion