For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफला एकादशी के दिन करें ये काम मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद

|

सफला एकादशी का हिंदू धर्म में खास महत्‍व है। पौष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन श्रीहरि की आराधना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि को भक्त सच्चे मन और श्रद्धा के साथ सफला एकादशी का पालन करता है उसे जीवन में सफलता मिलती है। यह कल्याणकारी एकादशी मानी जाती हैं। जानते हैं सफला एकादशी व्रत की तिथि, मुहूर्त और इस दिन किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में।

सफला एकादशी तिथि

सफला एकादशी तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार पौष महीने के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। इस बार सफला एकादशी 9 जनवरी, शनिवार को है। गौरतलब है कि ये साल 2021 की पहली एकादशी है।

सफला एकादशी शुभ मुहूर्त

सफला एकादशी शुभ मुहूर्त

सफला एकादशी की तिथि: 9 जनवरी 2021 ( शनिवार)

एकादशी तिथि प्रारंभ: जनवरी 08, 2021 को रात 9:40 बजे से

एकादशी तिथि समाप्त: जनवरी 09, 2021 को शाम 7:17 बजे तक

सफला एकादशी के दिन करें ये काम

सफला एकादशी के दिन करें ये काम

सफला एकदाशी के दिन दान-दक्षिणा का बहुत महत्व है। इस दिन आप अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों को दान दें। इससे भगवान विष्णु की कृपा जरूर मिलेगी।

एकादशी के दिन गंगा स्नान को महत्वपूर्ण बताया गया है।

यदि आपके विवाह में बाधा आ रही है तो एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करें।

English summary

Saphala Ekadashi 2021: Date, Shubh Muhurat, Significance, Rituals in Hindi

Saphala Ekadashi is observed in the month of Pausha in the Hindu calendar. This year Saphala Ekadashi is on January 9.
Story first published: Friday, January 8, 2021, 20:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion