For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पितृपक्ष में पितरों के साथ धरती पर आती हैं बुरी आत्माएं, इन गलतियों से बचकर रहें गर्भवती महिलाएं

|

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष की बहुत अधिक महत्ता है। ये साल का वो समय होता है जब परलोक सिधार चुके पूर्वज धरती पर आते हैं और अपने परिवार की खुशहाली देख कर प्रसन्न होते हैं। वहीं पितृपक्ष के समय में लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान व तर्पण करते हैं। पितृ पक्ष का यह समय बहुत ही खास होता है। इस दौरान किसी भी तरह की गलती पितरों को नाराज कर सकती है। माना जाता है कि पितृ पक्ष में बुरी आत्माएं नही मुक्त होअक्र धरती पर विचरण करती हैं। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाओं को जरुर जानना चाहिए कि पितृ पक्ष में कौन सी गलतियों से उन्हें और बच्चे को नुकसान हो सकता है।

न जाएं सुनसान जगह पर

न जाएं सुनसान जगह पर

यदि आप गर्भवती हैं तो पितृ पक्ष में इस बात का ख्याल रखें कि आप अकेले सुनसान और एकांत जगह पर न जाएं। ऐसी जगह पर नकारात्मक शक्तियां मौजूद हो सकती हैं जो आप पर और आपके बच्चे पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं।

रात में बाहर न निकलें

रात में बाहर न निकलें

रात के समय में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक रहता है। ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान गर्भवती महिलाओं को बाहर निकलने से बचना चाहिए।

न दुखाएं किसी का मन

न दुखाएं किसी का मन

गर्भवती महिलाओं को घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। पितृ पक्ष में किसी गरीब व्यक्ति का भी अपमान नहीं करना चाहिए। व्यक्ति के बुरे व्यवहार से पितर नाराज हो जाते हैं।

न पहुंचाएं हानि

न पहुंचाएं हानि

पितृ पक्ष के समय में आप गाय, कौवा, कुत्ता आदि जीवों को नुकसान न पहुंचाएं। माना जाता है कि इस दौरान पितर किसी भी रूप में आकर श्राद्ध का भोजन मांगते हैं।

न करें मांसाहार

न करें मांसाहार

पितृ पक्ष में गर्भवती महिलाओं को शराब व मांसाहारी भोजन से दूर रहना चाहिए अन्यथा पूर्वजों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।

Pitru Paksha 2021: पितृ पक्ष में क्यों नहीं होते अच्छे काम । पितृपक्ष में नया खरीदना क्यों है अशुभ
न बनाएं शारीरिक संबंध

न बनाएं शारीरिक संबंध

इस अवधि में शारीरिक सबंध बनाने से बचे। ऐसा करने से आपके बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है।

English summary

Shradh 2021: Pregnant women should not do these things during Pitru Paksha

Pregnant women should not do these things during Pitru Paksha. Check out the list.
Desktop Bottom Promotion