For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोमवार के साथ ही होगा सावन महीने का आगाज और समापन, जानें श्रावण के सभी सोमवार की तिथि

|

भगवान शिव की आराधना और उपासना के लिए सावन का महीना बेहद शुभ माना जाता है। साल 2020 में सावन माह की शुरुआत 6 जुलाई से होगी और इसका समापन 3 अगस्त को होगा। इन दोनों ही तिथि पर सोमवार पड़ रहा है। सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार की महत्ता बहुत अधिक मानी जाती है। श्रावण मास के सोमवार सौभाग्यशाली और पुण्य प्राप्ति के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। जानते हैं साल 2020 के सावन माह में सोमवार कौन कौन सी तारीख को पड़ने वाले हैं और इनका क्या महत्व है।

साल 2020 में सावन के सोमवार की तिथियां

साल 2020 में सावन के सोमवार की तिथियां

सावन का पहला सोमवार - 06 जुलाई 2020

सावन का दूसरा सोमवार - 13 जुलाई 2020

सावन का तीसरा सोमवार - 20 जुलाई 2020

सावन का चौथा सोमवार - 27 जुलाई 2020

सावन का पांचवा सोमवार - 03 अगस्त 2020

Devshayani Ekadashi 2020: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए अपनी राशि अनुसार करें उपाय और पढ़ें मंत्रDevshayani Ekadashi 2020: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए अपनी राशि अनुसार करें उपाय और पढ़ें मंत्र

इस सावन से जुड़े विशेष संयोग

इस सावन से जुड़े विशेष संयोग

इस साल सावन महीने की शुरुआत 6 जुलाई से होगी और इस दिन सोमवार पड़ रहा है। श्रावण मास का समापन 3 अगस्त को होगा और संयोग की बात है कि इस दिन भी सोमवार पड़ेगा। इतना ही नहीं, इस सावन में भक्तों को भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए पांच सोमवार मिलेंगे।

सावन के सोमवार व्रत का लाभ

सावन के सोमवार व्रत का लाभ

माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए सावन महीने में निराहार रहते हुए भोलेनाथ को प्रसन्न किया था। इस महीने भक्त भगवान शिव की पूजा करके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं। यदि किसी जातक के विवाह में अड़चन आ रही है तो सावन में पूजा से लाभ मिलता है। सावन के महीने से सोलह सोमवार के व्रत का संकल्प भी रखा जा सकता है।

सुपारी के खास उपायों से पलट सकती है किस्मत, जानें कैसे लौटाएं घर की खुशहालीसुपारी के खास उपायों से पलट सकती है किस्मत, जानें कैसे लौटाएं घर की खुशहाली

English summary

Shravan Month 2020: List Of Sawan Somwar Dates and Importance

Here is the list of sawan somwar dates. Read on to the importance of sawan somwar.
Desktop Bottom Promotion