For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वास्तु टिप्स: आपकी आर्थिक समस्या का समाधान छिपा है घर के बाथरूम में

|

हमारे घर के हर एक कोने का वास्तु से बहुत ही गहरा संबंध होता है। कई बार गलत दिशा में घर का निर्माण हमारे जीवन में कई तरह की परेशानियों को न्योता दे देता है। इसके अलावा घर में गलत जगह पर रखी चीज़ों का भी हम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आज हम अपने इस लेख में आपको घर के बाथरूम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वास्तु के टिप्स देंगे जो आपके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे। तो आइए जानते हैं क्या है वो आसान टिप्स।

नीले रंग की बाल्टी

नीले रंग की बाल्टी

बाथरूम हमारे घर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वास्तु के अनुसार इसकी दिशा और इसमें रखी चीज़ें भी हमारे लिए शुभ अशुभ होती हैं। अगर आप अपने बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखते हैं तो इससे आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि आएगी। इसके अलावा गृह क्लेश भी दूर होगा।

खाली बाल्टी न रखें

खाली बाल्टी न रखें

बाथरूम में रखी बाल्टी को कभी खाली न छोड़ें हमेशा उसमें थोड़ा पानी होना चाहिए। ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी यानी पैसों की समस्या आपको कभी नहीं होगी।

Most Read:पितृपक्ष 2018: जाने क्यों, कैसे और कब होता है पितृदोषMost Read:पितृपक्ष 2018: जाने क्यों, कैसे और कब होता है पितृदोष

बाथरूम के दरवाज़े के सामने आईना न हो

बाथरूम के दरवाज़े के सामने आईना न हो

बाथरूम के दरवाज़े के सामने आइना कभी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा है वह उस शीशे से टकराकर वापस घर में प्रवेश कर जाती है।

दरवाज़ा बंद रखें

दरवाज़ा बंद रखें

अकसर हमने देखा है कि बाथरूम इस्तेमाल करने के बाद कुछ लोग दरवाज़ा खुला ही छोड़ देते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना गलत होता है। इससे अशुभ प्रभाव बढ़ता है यानी घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

बेडरूम में बाथरूम

बेडरूम में बाथरूम

अगर आपके बेडरूम में बाथरूम है तो उसका दरवाज़ा हमेशा बंद ही रखें क्योंकि वास्तु के अनुसार बेडरूम में दो अलग अलग ऊर्जाओं का वास होता है और आपस में इनके टकराने से घर में कई तरह की परेशानियां आती है और घर की शांति भंग हो जाती है।

Most Read:इन राशि वालों की रब बनाते हैं जोड़ियां, होते हैं सबसे हैप्पी कपलMost Read:इन राशि वालों की रब बनाते हैं जोड़ियां, होते हैं सबसे हैप्पी कपल

ईशान कोण में न हो टॉयलेट

ईशान कोण में न हो टॉयलेट

घर में ईशान कोण छोड़कर टॉयलेट कहीं भी बनवाया जा सकता है। यहां टॉयलेट होने का मतलब है आपको हमेशा स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या रहेगी।

बाथरूम की साफ सफाई

बाथरूम की साफ सफाई

कहते हैं जिस घर में साफ़ सफाई का ख़ास ध्यान रखा जाता है उस घर में देवी देवताओं का वास होता है। घर के अन्य जगहों की तरह आपको अपने बाथरूम की भी साफ़ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। यदि आपका बाथरूम हमेशा साफ़ सुथरा रहेगा तो इसका शुभ प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा।

एक साथ बाथरूम और टॉयलेट

एक साथ बाथरूम और टॉयलेट

कई बार जगह के अभाव में हम एक ही जगह बाथरूम और टॉयलेट का निर्माण करवा देते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार यह गलत होता है। बाथरूम और टॉयलेट हमेशा अलग अलग होने चाहिए नहीं तो घर में वास्तुदोष ज़रूर होता है।

Most Read:हर रंग का आपके जीवन पर पड़ता है असर, वास्तु के अनुसार ही चुनें दीवारों का रंगMost Read:हर रंग का आपके जीवन पर पड़ता है असर, वास्तु के अनुसार ही चुनें दीवारों का रंग

English summary

Simple Vastu Tips for Bathroom and Toilet

When considering doing vastu for home, you must pay special attention to make toilets and bathrooms in your home as per rules and guidelines of vastu shastra. Here we are giving you some simple tips for positive vibes.
Desktop Bottom Promotion