For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आप जून में पैदा हुए हैं? तारीख के हिसाब से जाने अपनी पर्सनेलिटी के बारे में

By Nisha
|

मानव स्‍वभाव जिज्ञासुओं से भरा होता है, यहां हर कोई एक दूसरे के स्‍वभाव के बारे में जानने में उत्‍सुक रहता है। खासकर उस व्‍यक्ति का जिसे हम पसंद करते है या जिससे जुड़े होते है। आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि हर व्‍यक्ति का स्‍वभाव या उसके व्‍यक्तित्‍व से जुड़ी बातें उसके जन्‍मदिन, उसके चेहरे के आकार और यहां तक किस महीनें में उसका जन्‍म हुआ है। उससे भी मालूम चल जाता है। मूलांक से लेकर आपके जन्‍म का महीना भी आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है जैसे बात करें आने वाले महीनें जून की तो आपको जानकर अचम्‍भा होगा कि जून महीनें में भी पैदा होने वाले जातक भी चार अलग अलग व्‍यक्तित्‍व से जुड़े होते है।

जी हां, जानकर थोड़ा सा आपको अचम्‍भा लगेगा लेकिन ये बात सही है कि जून में अलग अलग तारीखों में पैदा होने वाले जातक भी अलग अलग पर्सनेलिटी के होते है। आज हम आपको महीनें यानी जून के हिसाब से इस महीनें में पैदा हुए लोगों के बारे में कुछ दिलचस्‍प चीज बताने जा रहे है।

There are 4 types of people born in JUNE. Which one are you?

सामान्य खूबियां

वैसे तो हर इंसान एक जैसा नहीं होता है लेकिन आप में और आपके घनिष्‍ठ लोगों में कुछ आदतें होती है जो थोड़ी बहुत समान पाई जाती है। वैसे ही इस महीनें में पैदा होने वाले में कुछ चीजें समान होती है। में कॉमन चीज क्या है। जून में पैदा होने वाले लोग बहुत ही फ्रैंडली और केयरिंग होते है। ये लोग पार्टी एनिमल होते है, इन्‍हें भीड़भाड़ वाली जगह अट्रेक्‍ट करती है। बात करें इनकी कमी के तो ये लोग एक्‍सप्रेसिव नहीं होते है ये आराम से अपनी भावनाएं हर किसी के सामने नहीं जता पाते है। ये लोग बहुत जिद्दी स्वभाव के होते हैं, जिसके चलते कई बार इन्हें समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। आइए जानते है जून में जन्‍म लेने वाले कैसे होते है? तारीख के अनुसार आप इनकी शख्सियत को समझ सकते है।

1 से 8 तारीख

जिनका जन्म 1 से 8 जून के बीच हुआ है। इन लोगों का सामाजिक जीवन बहुत जीवंत होता है, अपने निजी और व्यवसायिक जीवन को लेकर ये लोग हमेशा व्यस्त ही रहते हैं। ये लोग धार्मिक कार्यों में खूब रुचि लेना पसंद करते है। ये लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं, इसलिए ये सोच समझकर अपने कॅरियर में आगे बढ़ते है , फिर चाहे ये कोई भी प्रोफेशन क्यों न चुनें। इनके बेहेतर धैर्य की कोई कमी नहीं होती और एक अच्छे श्रोता माने जाते हैं। इनका फ्रेंड सर्कल भी बहुत बड़ा होता है।

9 से 15 जून

जिनका जन्म 9 से 15 जून के बीच हुआ है। इस दौरान जन्में जातक अपने मूडी स्‍वभाव के ल‍िए जाने जाते है। इन्‍हें बेस्‍ट एडवाइजर भी कहा जाए तो अतिश्‍योक्ति न होगी क्‍योंकि इनकी सलाह हमेशा काम आती है और इनके दोस्त इनके लिए पूरी तरह समर्पित होते हैं। ये लोग बहुत संवेदनशील होते हैं और कभी कभी दोहरे स्‍वभाव वाले भी निकल जाते है। ये लोग मूडी होने के साथ ही एक पल में अपन कोई भी फैसला ले लेते है। ये क्विक डिसीजन बनने के ल‍िए भी जाने जाते है। कभी अगर ये एकदम से अपना निर्णय बदल लें तो यह हैरानी की बात बिल्कुल नहीं होगी।

16 से 22 जून

इस तारीख के बीच जन्में जातक अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा गंभीर और समर्पित रहते हैं। यात्रा करना, नए-नए स्थानों पर घूमना, ये इनके जीवन का उद्देश्‍य में से एक होता है। ये लोग पाक कला यानी कुकिंग में बेहतर होते हैं और कई बार अपनी इस खूबी से ये लोग स्वयं परिचित नहीं होते।

23 से 30 जून

इन तारीखों के बीच जन्‍में जातक अपने रिश्तों की सीमारेखा नहीं समझ पाते। कई बार ये अपने पार्टनर के प्रति बहुत ही ज्‍यादा पजेसिव हो जाते है। ये लोग या तो 0 होते है या 100, मतलब अगर ये किसी से रिश्‍ता बनाते है तो या तो पूरी तरह अटैच हो जाते है या फिर पूरी तरह दूरी बना लेते है। इन्‍हें समझौता करना बिल्‍कुल भी पसंद नहीं होता है। इसकी वजह से इन्हें कई बार दुखी भी होना पड़ता है। इन तारीख में जन्में जातक बहुत ही ज्‍यादा इमोशनल होते है।

English summary

There are 4 types of people born in JUNE. Which one are you?

All that could be great reasons to start to know more about the people that were born in june month.
Desktop Bottom Promotion