For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने शुक्र को बनाना है मजबूत, तो इन 6 पकवान को नियमित खाएं

अपने भोजन में साबूदाना शामिल करें। इसके साथ अपने खाने दूध से बनी चीज़ों को शामिल करें इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। रात में मीठा ना खाएं। इसके अलावा शुक्र को मजबूत करने के लिए आप मखाना खा सक

By Lekhaka
|

9 ग्रहों में शुक्र ग्रह का महत्व सबसे अहम है। शुक्र ग्रह को सुंदरता और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जता है। ज्योतिषी कहते हैं कि अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर हो तो शादी में अड़चन और सुख-सुविधाओं में कमी के साथ-साथ कई सांसारिक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

वही जिन लोगों का शुक्र मजबूत होता है उनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है साथ ही उनके जीवन में सुख और सौभाग्य प्राप्त होता है।

इसके साथ वे कला के भी प्रेमी होते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बातएंगे जिससे आपका शुक्र अच्छे फल देगा, और इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह सारी चीज़ें आपको अपने किचन में आसानी से मिल जाएंगी।

 These 6 Food Items Can Strengthen Your Prospects Of Attracting A Good Match As Per Astrology

1. अपने भोजन में साबूदाना शामिल करें। इसके साथ अपने खाने दूध से बनी चीज़ों को शामिल करें इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा।

2. रात में मीठा ना खाएं।

3. इसके अलावा शुक्र को मजबूत करने के लिए आप मखाना खा सकते हैं। इससे आपको ऊर्जा मिलेगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

4. शुक्रवार को नमकीन भोजन खाना बंद कर दें।

5. सुबह के वक्त जलेबी खाएं। और जो महिलाएं गर्भ धारण नहीं कर पा रही हैं, उनके लिए यह उत्तम उपायें।

सावधानी: मधुमेह के रोगियों के लिए नहीं।

6. शुक्र को मजबूत करने के लिए दूध में थोड़ा सा नींबू का रस डाल कर सोने से 30 मिनट पहले पीएं। इससे आपके चहरे पर निखार आएगा और आपके विचारों में सकरात्मकता बढ़ेगी।

English summary

These 6 Food Items Can Strengthen Your Prospects Of Attracting A Good Match As Per Astrology

Many people are unaware but some of the best astrology remedies for achieving an attractive personality are found in your kitchen!
Story first published: Thursday, July 6, 2017, 15:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion