For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि के दौरान जरूर करें ये काम, वरना क्रोधित हो जाएंगी मां दुर्गा

By Salman khan
|

इस साल नवरात्रि 21 सितंबर से शुरु हो रही है। हर घर में इसके स्वागत की तैयारी जोरों पर है। क्या आप जानते है कि नवरात्रि के दौरान हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

दरअसल हम जाने अंजाने में ऐसी गलतियां कर जाते है जो हमें पता ही नहीं होती है। ऐसी गलतियां करने से माता की कृपा हम पर से उठ सकती है और माता आपसे नाराज हो सकती है। इसलिए नवरात्र में इन बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

अपने घर में करें कलश की स्थापना

अपने घर में करें कलश की स्थापना

नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने के लिए घर में कलश की स्थापना करें और मां दुर्गा का चित्र लगाएं। नियमित नौ दिन तक व्रत रहें और ध्यान रहे कि भोजन सिर्फ एक समय ही कर सकते हैं।

गेंहू और जौ को बोना है आवश्यक

गेंहू और जौ को बोना है आवश्यक

ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान गेंहू और जौ को बोना चाहिए क्यूंकि जैसे-जैसे ये पौधे अंकुरित होंगे आपका भाग्य चमक उठेगा।

माता के नामों का जाप करें

माता के नामों का जाप करें

नवरात्र के दौरान व्रत रहते हुए माता के 108 नामों का जाप करें। इससे आपको सुख मिलेगा।

अखण्ड ज्योति जलाना ना भूले

अखण्ड ज्योति जलाना ना भूले

नवरात्र में अपने घर में माता के नाम की अखण्ड ज्योति जलाना ना भूलें।

पूजा के दौरान करें गणेश जी का ध्यान

पूजा के दौरान करें गणेश जी का ध्यान

नवरात्रि के दौरान सुबह और शाम दोनों समय दुर्गा मां की पूजा करना जरूरी है। ध्यान रखें कि पूजा करने से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश को जरूर याद करें।

आरती करना है बेहद जरूरी

आरती करना है बेहद जरूरी

कई बार लोग पूजा कर लेते है पर आरती नहीं करते, जबकि ऐसा करने से मां अप्रसन्न होती है। इसलिए ध्यान रखें की पूजा के बाद आरती अवश्य करें।

पूजा के तुरंत बाद खाना ना खाएं

पूजा के तुरंत बाद खाना ना खाएं

इस बात का ध्यान रखें की पूजा करने के तुरंत बाद भोजन करना अशुभ होता है। इसलिए पूजा करके थोड़ा समय बीत जाने के बाद ही खाना खाएं।

कन्याओं को प्रसाद खिलाएं

कन्याओं को प्रसाद खिलाएं

हिंदू धर्म में कन्याओं को विशेष दर्जा दिया जाता है, इसलिए 12 साल से कम उम्र की बच्चियों को रोजाना फल का प्रसाद दें और हो सके तो भोजन भी कराएं। ऐसा करने से दुर्गा मां को बहुत प्रसन्नता होती है।

English summary

These methods should be do daily in Navratri

What should we take care of during Navaratri? Actually, we go on making such mistakes in an unknown way that we do not even know. By such a mistake the mother durga grace can lift us up and the mother may be upset with you
Desktop Bottom Promotion