For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बढ़ते कर्जे को रोकने के लिए अपनाए ये वास्‍तु टिप्‍स

|
नमक की एक कटोरी कैसे दिलाएगी कर्ज से मुक्ति, जानिए | Vastu Tips to resolve Debts & Loan | Boldsky

बिजनस में उतार चढ़ाव तो लगा रहता है, लेकिन व्‍यवसाय को बढ़ाने के लिए हमेशा पूंजी की जरुरत होती है, कई बार होता है कि पूंजी के गलत जगह निवेश करने या व्‍यापार में चल रहे घाटे की वजह से कई लोग हमेशा कर्ज में डूबे रहते हैं। बहुत कोशिशों के बाद भी उन्हें उधारी से छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में आपकी परेशानी का कारण आपकी वास्तु दोष संबंधी आदतें हो सकती हैं। इसलिए ध्यान रखें वास्तु से जुड़ी ये 7 आसान बातें, इन बातों का ध्यान रखने पर उधारी और पैसों की तंगी से जल्दी ही छुटकारा पाया जा सकता है।

vastu remedies for financial problems

  • कर्ज की पहली किस्‍त हमेशा मंगलवार को चुकानी चाहिए। ऐसा करने से कर्ज बहुत ही जल्‍दी उतर सकता है।
  • घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्‍से में बाथरुम होने से व्‍यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है। ऐसा हो तो बाथरुम के एक कटोरे में नमक भरकर रखें, इससे वास्‍तु दोष कम हो जाएगा।
  • घर या दुकान में उत्‍तर पूर्व दिशा में कांच लगाना चाहिए। ऐसा करना लाभदायक होता हैं। साथ ही कर्ज से भी छुटकारा मिलता है।
  • घर या दुकान में पानी की व्‍यवस्‍था उत्‍तर दिशा में रखी जाए तो कर्ज से छुटकारा पाने के लिए यह लाभदायक माना जाता हैं।
  • नीले रंग आर्थिक स्थिति के लिए बहुत ही निम्‍न माना जाता हैं, ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति का बुरा असर पड़ता है, साथ ही घर के सदस्‍यों का स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक नहीं रहता।
  • घर दुकान की सीढि़या पश्चिम दिशा की ओर हैं या पश्चिम की तरफ से नीचे की ओर आती है तो इंसान कर्ज से परेशान रहता है। ऐसा हो तो सीढि़यों के नीचे क्रिस्‍टल लटका दें।
  • घर या दुकान की उत्‍तर दिशा में भगवान कुबेर और देवी लक्ष्‍मी की स्‍थापना करके नियमित पूजा करें। ऐसा करने से धीरे धीरे उधारी खत्‍म हो जाएगी।
  • घर में कभी भी लाल या सिंदूरी रंग का आईना न लगाएं।

Read more about: वास्‍तु vastu
English summary

Vastu Shastra Help to solve the Debts

Vastu Shastra Tips to clear Debts, Loans, Financial Institution Problems, Credits, Loans, Banks, Insolvency and Bankruptcy: With the growing Population, everyone needs, are also increasing:
Story first published: Wednesday, February 14, 2018, 17:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion