For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वास्तु के ये सरल उपाय रखेंगे आपके घर को नेगेटिव एनर्जी से दूर

|
vastu-shastra-tips-keep-away-bad-energy-from-your-home

आजकल ज़्यादातर लोग अपने घर का निर्माण वास्तु को ध्यान में रख कर करवाते हैं ताकि उनके घर में हमेशा सुख शान्ति और समृद्धि बनी रहे। वास्तु के अनुसार कोई भी निर्माण गलत दिशा में हो गया हो तो उसका नकारात्मक प्रभाव ज़रूर पड़ता है।

वास्तु के कुछ नियम घर के मुख्य द्वार के लिए भी होते है जिनका पालन करके हम अपने घर परिवार में खुशहाली ला सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे अपने घर के मुख्य दरवाज़े को वास्तु के अनुरूप रखें ताकि हमारे घर को किसी की बुरी नज़र न लगे और न ही किसी नकारात्मक ऊर्जा का घर के अंदर प्रवेश हो सके।

vastu-shastra-tips-keep-away-bad-energy-from-your-home

इन बातों का रखें ध्यान

1. घर के मुख्य द्वार पर गंदगी कभी न हो दरवाज़े पर हमेशा साफ सफाई रखनी चाहिए।

2. शाम होते ही लाइट जला दें, दरवाज़े पर अंधेरा न हो।

3. घर के बाहर नेमप्लेट साफ सुथरा रखें, उस पर धुल न जमने दें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि नेमप्लेट साफ रहने से किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती।

4. अगर आप घर के सामने अपनी गाड़ी पार्क करते हैं तो कोशिश करें कि उसे दरवाज़े से थोड़ा हट कर खड़ा करें बिलकुल बीच में नहीं।

5. घर का प्रवेश द्वार कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए क्योंकि इस दिशा को नर्क की दिशा कहा जाता है जहां से केवल नकारात्मक शक्तियों का आगमन घर के भीतर होता है। यदि उत्तर में दिशा घर का मुख्य द्वार हो तो उसे बहुत ही शुभ माना जाता है।

6. मुख्य द्वार के सामने कुंआ या गड्ढा न हो।

7. घर के दरवाज़े के सामने मंदिर न हो।

vastu-shastra-tips-keep-away-bad-energy-from-your-home

यह होते हैं प्रवेश द्वार के कुछ वास्तु दोष

1. प्रवेश द्वार पर किसी भी तरह का पेड़ पौधा लगाने से पहले उस से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लें क्योंकि कुछ पेड़ पौधे वास्तु के हिसाब से गलत होते हैं।

2. घर के मुख्य द्वार पर वृक्ष या खम्भा होने से बच्चों के जीवन में कष्ट आते हैं।

3. मुख्य द्वार के पास कोई सीढ़ी न हो और द्वार हमेशा अंदर की तरफ ही खुले बाहर की तरफ नहीं।

4. घर के बीचों बीच प्रवेश द्वार भी अशुभ माना जाता है।

5. घर के प्रवेश द्वार के पास पानी एकत्रित होने न दें इससे घर में आर्थिक तंगी आती है।

6. कचरे का डिब्बा मुख्य द्वार के पास भूलकर भी न रखें इससे हमेशा घर में लड़ाई झगड़े होते हैं।

7. सिर्फ प्रवेश द्वार ही नहीं घर का कोई भी दरवाज़ा जब खुले तो उसमें आवाज ना हो। ये आवाज घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है।

vastu-shastra-tips-keep-away-bad-energy-from-your-home

वास्तु के अनुसार सजाएं अपना मुख्य द्वार

घर के अंदर की साज सजावट के साथ अगर आप प्रवेश द्वार को भी वास्तु के अनुसार ही सजाएंगे तो शुभ फल की प्राप्ति होगी और आपके घर में हमेशा सुख और शान्ति बनी रहेगी। साथ ही आपको ईश्वर का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

आइए जानते हैं आपके प्रवेश द्वार के लिए वास्तु के कुछ सरल उपाय।

1. प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक और ॐ का चिन्ह बहुत ही शुभ माना जाता है।

2. लक्ष्मी जी और कुबेर की तस्वीर भी मुख्य द्वार पर लगाने से धन लाभ होता है।

3. तोरण लगाएं, मुमकिन हो तो फूलों की माला भी लगा सकते हैं।

4. आम, पीपल और अशोक के पत्तों की माला लगाएं, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहेगा।

5. मुख्य द्वार पर लाल फीता बांधें।

6. प्रवेश द्वार के दरवाज़े पर पाकुआ दर्पण लगाएं।

7. विंड बेल्‍स लगाएं या क्रिस्टल बॉल लटकाएं।

8. कांच के बर्तन में खुशबूदार फूल डालकर घर के मुख्य द्वार पर रखें। आप कांच के फूलदान भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

9. लक्ष्मी जी का पैर सिन्दूर से बनाए ऐसा करना अतयंत ही शुभ माना जाता है।

10. प्रवेश द्वार के दीवार पर शुभ लाभ लिखने से घर को बुरी नज़र नहीं लगती और रोगों से भी मुक्ति मिलती है।

English summary

Vastu Shastra tips to keep away bad energy from your home

Since a home is a place for rest and relaxation, the energy in it must be good so that we benefit from it. Making a few changes at home using Vastu Shastra can help to remove negativity.
Story first published: Wednesday, April 25, 2018, 12:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion