For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राशि के अनुसार जानें बॉस से कैसे करना है डील

|

कहने को तो हमारा भविष्य हमारे ही हाथों में होता है, हम जब चाहे, इसे बना सकते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम हस्तरेखा या फिर कुंडली, सितारों या फिर साप्ताहिक राशियों की भविष्यवाणी को बिल्कुल ही इग्नोर कर दें। दरअसल यह हमारे सितारें ही तो हैं जो हमारे आने वाले कल की भविष्यवाणी तक कर देते हैं।

असल में देखा जाए तो हर राशि कुछेक बिंदुओं के आधार पर हर व्यक्तिव की घोषणा करती है जैसे कि पृथ्वी, इससे चिंता प्रतीत होती है, पानी से भावना और आग से जोश। इन सभी से मिलने वाले संकेतों पर ही हम सभी की भविष्यवाणी की जाती है।

ways-handle-disagreement-with-your-boss-based-on-your-zodia

आज बोल्डस्काई पर इस आर्टिकल के ज़रिए हम इन्हीं राशि और सितारों की गणना के मुताबिक जानेंगे कि आखिर आॅफिस के उतार चढ़ाव वाले माहौल में और अनउपयुक्त परिस्थिति में हर राशि वाले आखिर किस तरह स्थिति को संभाल सकते हैं, उनकी छवि कैसी होती है और कैसे वह आॅफिस में खुद के पोजिशन को बनाएं रखते हैं।

मेष- हो जाएं थोड़ा विनम्र

नेगोसिएशन की जब आती है तो इस राशि वाले लोगों को थोड़ा सा विनम्र हो जाना चाहिए। इतना ही नहीं अगर यह कम सैलरी या कम इंक्रीमेंट जैसे मुद्दों को लेकर गुस्सा हैं तो भी इन्हें कोशिश करनी चाहिए कि काम बढ़िया हो और खुद का एक लेवल बनाएं रखें। साथ अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाएं।

वृषभ- दूसरा पहलू भी सोचें

इस राशि वाले लोगों को समझौते के लिए तैयार होने की ज़रूरत है। माना कि दृढ़ता के साथ काम करने की वजह से ही यह हर मौके पर सफल हो पाएं, लेकिन जब आॅफिस में कोई बहस छिड़ी हो तो जरूरी हो जाता है कि यह दूसरे के पहलू से भी सोचें। साथ ही बॉस को विश्वास दिलाएं कि जिस तरह से आप सोच रहे हैं, उससे इस मुद्दे का कोई न कोई हल ज़रूर निकल सकता है।

मिथुन- समझे बॉस को

जब कभी किसी मुद्दें पर बहस छिड़ी हो तो इस राशि वाले लोगों को अपना कौशल दिखाते हुए मामले को निपटाना चाहिए। इस राशि के लोग बातचीत में बहुत निपुण होते हैं, लेकिन जब बात बॉस की हो तो थोड़ा सा संभलकर बोलें। इन्हें याद रखना होगा कि बॉस सभी का इनचार्ज है, बॉस के हर फैसले या मुद्दे पर उंगली उठाने के बजाए, उन्हें समझने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि बॉस का आप पर विश्वास जागे।

कर्क- हो जाएं थोड़ा और एक्सप्रेसिव

इस राशि वाले लोगों की प्रवृति होती है कि यह सिर्फ अपनी ज़रूरतों के बारे में सोचते हैं। इस वजह से कई मौकों पर देखने को मिलता है कि यह अपनी इसी भावना को छुपाते है और इस कारण डरे हुए भी रहते हैं। जबकि इन्हें ज़रूरत है कि यह बॉस से खुलकर बाचीत करें क्योंकि बॉस बिना बोलें तो इनकी बात समझ नहीं पाएगा इसलिए इन्हें और ज़्यादा एक्सप्रेसिव होने की ज़रूरत है।

सिंह- बरतें संयम

सबसे पहले तो इस राशि वाले लोगों को खुद को शांत करने की ज़रूरत है। चूंकि यह अपने किए हुए हर काम के प्रति बहुत भावनात्मक हो जाते हैं इसलिए अगर कभी इन्हें किसी मुद्दें पर अनजाना सा महसूस होता है तो मुमकिन है कि यह अपना टैम्पर खो दें और अपना गुस्सा जाहिर कर दें। इसलिए इस राशि वाले लोगों को एक कदम पीछे होकर, पहले आराम से सोचना चाहिए और सबसे बढ़िया से बातचीत कर बात को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा नहीं होगा तो हो सकता है कि बॉस से आपकी झड़प लगातार बनी रहे।

कन्या- करें खुलकर बात

जहां तक हो सके काम से जुड़े मुद्दों के निष्कर्ष पर खुल कर बात करें। क्योंकि इस राशि वाले लोग पूरी डिटेल के साथ काम करते हैं और उनकी यही खासियत इन्हें आॅफिस में सबसे बेहतर प्रदर्शित करती है। इन्हें यह समझने की ज़रूरत है कि बॉस अच्छे से जानता है कि आप किसी भी नतीजे तक पहुंचने के लिए हर हद तक काम करते हैं।

तुला- समस्या को परखें

इस राशि वाले लोगों को समस्या की जड़ तक जाना चाहिए। क्योंकि इस राशि वाले लोगों की आदत होती है कि वह सभी चीज़ों में व्यवहार कुशलता ज़ाहिर करने लगते हैं। जबकि इन्हें पहले हर परिस्थिति को अच्छे से जांचना और परखना चाहिए। हो सकता है कि कई बार किसी के प्रति इनकी सोच या भावना सही हो, लेकिन किसी के लिए बोलने से पहले उसकी कर्मठता को ज़रूर जांच लेना चाहिए।

वृश्चिक, रहें सावधान

जहां तक बात है वृश्चिक राशि कि तो इन्हें पूरा ध्यान बॉस के साथ सामंजस्य पर लगाना चाहिए। क्योंकि अधिकतर मौकों में यही होता है कि यह भूल जाते हैं कि बॉस के साथ इनकी जैसी ट्यूनिंग किसी और एम्प्लॉई की भी हो सकती है। जबकि दूसरी ओर अगर बॉस कुछ अलग करने का प्लान बना रहे हैं तो इन्हें सावधान रहने की ज़रूरत है न कि इस नए मुद्दें की सोच में खुद के दिमाग पर ज़ोर डालने की।

धनु- न माने हार

इस राशि वाले लोगों की आदत है कि वह बहुत जल्दी ही हार मान कर चीज़ों को छोड़ देते हैं इसलिए जब कभी आॅफिस में चल रहे बुरे वक्त में यह किसी केस में फंस भी जाते हैं तो यह उससे निपटने के बजाए वहां से निकलने की कोशिश करते हैं।

मकर- बनाए रखें आत्मविश्वास

याद रखें कि आपका बिंदास और भड़ास निकालने वाले व्यक्तिव है इसलिए अगर आप चाहते हैं कि किसी समस्या में ना फंसे तो आप खुद को परफेक्ट वाली फिलिंग्स से निकालें। इतना ही नहीं आपकी कोशिश होनी चाहिए कि अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें और इसका इस्तेमाल करते हुए खुद को आसनी से किसी भी परेशानी से निकालें। साथ ही बॉस के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव वाली परिस्थिति से बचने की कोशिश करें।

कुम्भ- सोचे और समझें

इस राशि वालों को थोड़ा सोच समझकर ही काम करना चाहिए। साथ ही अपने मनमुटाव वाले मुद्दों को सबके सामने ज़ाहिर न होने दें। क्योंकि आप सभी के फेवरेट हैं, ऐसे में सही यही होगा कि आप अपने मुद्दों को खुद के और सुपरवाईजर के बीच ही रखें और उनसे आराम से बातचीत करें। अगर किसी सहकर्मी के बारे में शिकायत भी करें तो सही मायने में और पूरे सबूतों के साथ करें नहीं तो समस्या पैदा हो सकती है।

मीन- बरकरार रखें विश्वास

इस राशि वाले व्यक्ति खुले मन और खुले विचार वाले होते हैं। यह खुद के लिए बोलना जानते हैं इसलिए इन्हें किसी के दबाव में काम करना पसंद नहीं होता है। अगर फिर भी इन पर कभी किसी सिचुएशन में प्रेशर डाला जाता है तो बेधड़क उस परिस्थिति का सामना करते हुए अपने मुद्दें को खुलकर रखते हैं। हालांकि इस चक्कर में बहुत बार इनके रिश्तें खराब भी हो जाते हैं। जबकि बात जब आॅफिस के मुद्दों की हो तो असल में इस राशि के लोगों को ज़रूरत है कि वह अपने सुपरवाइजर पर विश्वास रखें क्योंकि सुपरवाइजर भी इनके और कंपनी की भलाई के बारे में सोचता है।

English summary

Ways To Handle A Disagreement With Your Boss, Based On Your Zodiac Sign

If you are having a tough time coming to a conclusion over a project with your boss, then this is how youd handle it, based on your zodiac sign! Check it out…
Story first published: Tuesday, May 29, 2018, 12:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion