For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रात को सपने में सांप ने डस ल‍िया, सेक्‍स लाइफ से तार जुड़े होते है सपने में सांप को देखना

|

रात को अलग-अलग तरह के सपने हमारे जीवन के कई पहलूओं से जुड़े हुए होते हैं। रात में देखें गए सपने अक्‍सर भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में पूर्व में संकेत दे देते हैं। इसी तरह सपने में सांप देखना भी हमारे जीवन से जुड़ी कई बातों की तरफ इशारा करता हैं। वेद-पुराणों के अनुसार सांप को बुरी शक्तियों का प्रतीक माना गया है। यदि आपको सपने में सांप दिखाई दे रहा है तो समझ लीजिए भविष्य में आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं।

वैसे सांप देखना शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है, यह निर्भर करता है कि सपने में अपने सांप को किस अवस्‍था में देखा हें। ज्‍योतिष शास्‍त्र से जुड़े लोगों की मानें तो जब राहु की आहट होती है तो सपने में सांप द‍िखाई दे सकता है और ये आपको फल देने वाला है जो शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है।

इलाज कराते हुए देखें तो -

इलाज कराते हुए देखें तो -

यदि आपने स्वप्न में सांप के काटने के बाद डॉक्टर को इलाज करते हुए देखा तो यह अच्छा संकेत है। इसका अर्थ है कि जल्द ही आपकी कामेच्छा शांत होने वाली है।

सपने में सांप का रंग -

सपने में सांप का रंग -

सपने में सांप के अलग-अलग रंग भी कुछ न कुछ इशारा करते हैं। यदि आप स्वप्न में सांप को अपनी तरफ आता हुआ देखते हैं या आपको रास्ते में काला सांप दिखे तो समझना चाहिए कि व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा चरम पर है।

Most Read :सपनों में गहने देखने का मतलब जानकर चौंक जाएंगे आप

विवाहित व्यक्ति देखें तो

विवाहित व्यक्ति देखें तो

यदि कोई विवाहित महिला या पुरुष स्वप्न के दौरान काले सांप को रास्ते में देखें तो उसको समझ लेना चाहिए की उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है। ऐसे में पति-पत्नी को अपने संबंध सुधारने का प्रयास करना चाहिए।

स्वप्न में सांप से खेल रहे हैं तो -

स्वप्न में सांप से खेल रहे हैं तो -

यदि आप सपने में खुद को सांप के साथ खेलता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब है आप आशिक मिजाज है। ऐसे पुरुष या महिला की संभोग और सहसवास की प्रबल इच्छा होती है। ऐसे व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा उस पर हावी रहती है और वह कोई भी दूसरा काम अच्छे से नहीं कर पाता।

सपने में सांप को मारना -

सपने में सांप को मारना -

यदि आपको सांप को मारने का स्वप्न दिखाई दें तो यह आपके लिए अच्छा है। इसका मतलब है निकट भविष्य में आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करने वाले हैं। इसका दूसरा मतलब यह हो सकता है कि आपको अचानक धन प्राप्ति होने वाली है।

सपने में नाग दिखाई दें तो -

सपने में नाग दिखाई दें तो -

सपने में नाग दिखाई देता है, ऐसे देखकर बुरा महसूस करने की जरूरत नहीं है। स्वपन में नाग देखना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है। काला नाग दिखाई दें तो यह आपके आर्थिक रूप से मजबूत होने की तरफ इशारा करता है।

Most Read :सपने में देख ली खुद की या दूसरे की शादी, जान‍िए क्‍या होता है इसका मतलब?Most Read :सपने में देख ली खुद की या दूसरे की शादी, जान‍िए क्‍या होता है इसका मतलब?

सपने में सांप पीछा करते हुए द‍िखे तो

सपने में सांप पीछा करते हुए द‍िखे तो

अगर कभी सपने में आपको सांप आपके पीछे दौड़ते हुए नजर आएं तो इसका मतलब है क‍ि आप किसी बात से भयभीत हैं या किसी सच्‍चाई को स्‍वीकारने से डर रहे हैं जिसे आपको स्‍वीकारना नहीं चाहते हैं।

सांप के दांत देखना -

सांप के दांत देखना -

यदि आपको स्वप्न में सांप के दांत दिखाई दें तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपको कोई अपना नजदीकी रिश्तेदार या मित्र हानि पहुंचा सकता है। सपने के कुछ दिन बाद तक किसी भी काम में सोच-समझकर ही कदम उठाए।

सांप-नेवले की लड़ाई

सांप-नेवले की लड़ाई

स्वप्न में सांप और नेवले की लड़ाई देखना शुभ नहीं माना जाता। यदि आपको दोनों की लड़ाई दिखाई दें तो समझ लीजिए आपको किसी कारणवश कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

कुंडलि‍नी शक्तियों का प्रतीक है सर्प

कुंडलि‍नी शक्तियों का प्रतीक है सर्प

हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार, सर्प कुंडलिनी शक्तियों का भी प्रतिन‍िध‍ित्‍व करते हैं। अगर सर्प आपके सपने मेंआया है तो इसका अर्थ है क‍ि आपकी आध्‍यात्मिक साधना की शक्तियां जागृत होकर मूलाधार चक्र से ऊपर की ओर बढ़ रही हैं। इसका अर्थ है कि आपकी रचनात्‍मकता बढ़कर तरक्‍की की ओर अग्रसर हो चुकी है।

Read more about: hindu snack हिंदू
English summary

What Does It Mean When You Dream About Snakes?

To get start interpreting what dreaming about snakes means, here are the most common meanings associated with snakes in dreams:
Desktop Bottom Promotion