For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सुपर स्नो मून: माघ पूर्णिमा पर दिखेगा साल का सबसे बड़ा चांद, हो जाएं तैयार

|

हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा को काफी पवित्र माना जाता है। इस दिन के साथ ही कल्पवास भी सम्पन्न हो जाएगा। पवित्र माघ मास की पूर्णिमा मंगलवार 19 फरवरी को है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु का वास गंगाजल में होता है।

इस खास दिन पर स्नान और दान की महत्ता काफी बढ़ जाती है। इस दिन गंगाजल के स्पर्श मात्र से ही काफी लाभ मिलता है। ग्रंथों में तो भगवान विष्णु को खुश करने के मार्ग के रूप में बताया गया है कि माघ पूर्णिमा पर व्यक्ति को पुण्य स्नान करना चाहिए।

Super Snow Moon

इस दिन व्यक्ति को खासतौर पर काले तिल का दान करना चाहिए। भगवान सत्यनारायण की कथा करें। पंचामृत के साथ ही भूने आटे और चीनी का प्रसाद बनाएं।

Most Read: बुध के वक्री होने से ये 6 राशियां होंगी सबसे ज्यादा प्रभावितMost Read: बुध के वक्री होने से ये 6 राशियां होंगी सबसे ज्यादा प्रभावित

होने वाली है खगोलीय घटना

Super Snow Moon

धार्मिक दृष्टि से ही माघ पूर्णिमा महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि खगोलीय घटना के लिहाज से भी ये दिन काफी अहम है। दरअसल 19 फरवरी की रात को चांद काफी विशाल और खूबसूरत नजर आने वाला है और इस चांद को सुपर स्नो मून के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान चांद सामान्य से 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार नजर आएगा।

नासा के अनुसार सुपरमून तब होता है जब पूर्णिमा की रात चांद धरती के सबसे करीबी पॉइंट पर होता है और इस वजह से वो ज्यादा चमकीला और बड़ा दिखाई देता है। इसका आकार और इसकी रौशनी दूसरे पूर्णिमा के चांद की तुलना में ज्यादा होती है।

Most Read: 2019 में इन 7 राशियों की लव लाइफ में देने वाला है कोई दस्तकMost Read: 2019 में इन 7 राशियों की लव लाइफ में देने वाला है कोई दस्तक

भारत में इस समय आएगा नजर

Super Snow Moon

भारत में सुपर स्नो मून आप 19 फरवरी की रात को 11 बजकर 23 मिनट पर देख पाएंगे। आप इसकी खूबसूरती को बेहतर ढंग से निहारने के लिए दूरबीन या छोटे टेलिस्कोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 2019 के बाद चांद का ऐसा रूप आप दिसंबर 2026 में देख पाएंगे।

सुपर स्नो मून को कई जगह पर स्टॉर्म मून, हंगर मून, बोन मून भी कहा जा रहा है।

English summary

When is the Super Snow Moon, the Biggest Supermoon of 2019?

Here's everything you need to know about the Super Snow Moon, including how and when to see it.
Desktop Bottom Promotion