For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दीवाली की रात कहां-कहां रखने चाहिये दीये

|

दीवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्‍योहार है। दीवाली प्रकाश का भी त्‍योहार है, इस दिन अंधेरे पर प्रकाश की जीत हुई थी। दीवाली की रात हर कोई मांता लक्ष्‍मी और गणेश जी की पूजा करने के बाद घरों में घी या तेल के दिये जला कर पूरे घर को रौशन बनाता है। इन दियों के साथ साथ एक बड़ा सा दिया माता लक्ष्‍मी के सामने भी रखा जाता है, जो कि पूरी रात जलता रहता है।

लेकिन क्‍या आपने कभी सोंचा है कि दीपावली की रात को घर में कहां कहां दीपक रखना चाहिये? अगर नहीं, तो पढ़िये और जानिये कि इस दीपावली दिये कहां कहां रखें और किस तरह से खुश करें माता लक्ष्‍मी को। सुरक्षित और खुशहाल दिवाली के 10 उपाय

where should we keep diwali diyas

दीपावली की रात्रि घर में कहां-कहां दीपक रखना चाहिए-

1. दीपावली की रात्रि घर के मुख्यद्वार की चौखट के दोनों ओर दीपक जलाना चाहिए।

2. घर के आंगन में दीपक रखना चाहिए। ध्यान रहें दीपक बुझने न पायें।

3. हमारे घर के आस-पास वाले चैराहे पर भी दीपक जलाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है।

4. घर के पूजा कक्षा में पूरी रात्रि दीपक जलना चाहिए।

5. घर के आस-पास यदि कोई मंदिर है तो वहां पर भी दीपक जलना चाहिए।

6. दीपावली की रात्रि पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

7. घर के बेडरूम में दीपक में कपूर जलाकर रखने से दाम्प्त्य जीवन मधुर बना रहता है।

8. किसान वर्ग अन्न भण्डार में एंव जहां पर जानवर बांधे जाते हो उस स्थान पर भी दीपक जलायें।

English summary

Diwali 2018 : where should we keep diwali diyas

Diwali is known as the festival of lights and is regarded as the victory of evil over darkness. Let's know that where chould we keep diwali diyas.
Desktop Bottom Promotion