For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफलता पाने के लिए गणेश जी के इन 6 स्‍वरूपों की करें पूजा

By Lekhaka
|

धर्म शास्‍त्रों के अनुसार सप्‍ताह के सातों दिन विभिन्‍न स्‍वामी और गुरुओं को समर्पित होते हैं। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष महत्‍व है।

तंत्र शास्‍त्र के अनुसार निजी जीवन और करियर में सफलता पाने के लिए गणेश जी के विभिन्‍न रूपों की आराधना की जाती है।

 Worship these six Ganeshas and be successful

बुधवार के दिन उनके किसी भी एक रूप की पूजा करने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है। भगवान गणेश के पूजन से सुख की प्राप्‍ति भी होती है।

Ganesh Chaturthi: यही मूर्ति बनायेगी बिगड़े काम | Effect of Lord Ganesha's Sand idols | Boldsky
 सफेद गणेश

सफेद गणेश

सफेद रंग के गणेश जी की मूर्ति को एक विशेष पेड़ की जड से बनाया जाता है। धार्मिक रूप से इस पेड़ का काफी महत्‍व है। इसे गणपति श्‍वेतर्क कहा जाता है। घर में गणेश जी की इस मूर्ति को रखने और विधि-विधान पूर्वक इसकी पूजा करने से घर से नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होती है।

मूंगा गणेश

मूंगा गणेश

मूंगा गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से शत्रुओं का नाश होता है। इस रूप में गणेश जी की पूजा करने से शत्रु परास्‍त होते हैं।

पन्‍ना गणेश

पन्‍ना गणेश

गणेश जी का ये स्‍वरूप छात्रों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक क्रिया के अनुसार पन्‍ना गणेश का पूजन करने से यश की प्राप्‍ति होती है।

सिल्‍वर गणेश

सिल्‍वर गणेश

धन लाभ की कामना रखने वाले लोगों को सिल्‍वर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। अगर आपको धन की कामना है और आप धन प्राप्‍ति एवं लाभ चाहते हैं तो आपको रीति अनुसार गणेश जी के इस रूप की पूजा करनी चाहिए।

चंदन गणेश

चंदन गणेश

पारिवारिक क्‍लेश को खत्‍म करता है चंदन गणेश। चंदन गणेश की पूजा करने से परिवार के सदस्‍यों के बीच रिश्‍ते में प्रगाढ़ता आती है और परिवार में सुखमय माहौल रहता है।

पारद गणेश

पारद गणेश

पारद गणेश जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और घर-परिवार में खुशियां आती हैं।

English summary

Worship these six Ganeshas and be successful

According to religious scriptures, seven days of a week has seven different swamis or gurus. Wednesday is considered to be the day of Lord Ganesha. Therefore, worshipping Lord Ganesha on Wednesdays has special importance.
Story first published: Thursday, August 31, 2017, 14:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion