For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टीचर्स डे पर क्‍या देंगे अपने टीचर को?

|
Teachers' Day Special: इस बार टीचर्स डे पर 300 रुपए से भी कम में दें ये ख़ास तोहफा | Boldsky

स्‍कूल से पढ़-लिख लेने के बाद भी हमारे दिल में हमारे सबसे फेवरेट टीचर की याद हमेशा के लिये बनी रहती है। कहीं ना कहीं हमारे टीचर ने हमारी जिन्‍दगी को बदलने में अपना पूरा योगदान दिया है। शिक्षक हमें पढ़ना-लिखना सिखाते हैं, सही-गलत में भेदभाव करना और जीवन पथ पर अग्रसर रहने का रास्ता दिखाते हैं, इसलिये इस टीचर्स डे पर हमारा यह फर्ज बनता है कि हम उन्‍हें एक विषेश उपहार दे कर सम्‍मानित करें। आइये जानते हैं कि क्‍या हैं वे गिफ्ट-

डायरी और पेन

डायरी और पेन

टीचर्स डे के मौके पर आप अपने शिक्षक को कोई अच्छी-सी किताब भेंट कर सकते हैं। इसके अलावा डायरी और पेन टीचर्स की सबसे फेवरेट चीज़ होती है क्‍योंकि उसमें वे अपने विचार वगैरह लिख सकते हैं।

हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड

हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड

बाजार से ग्रीटिंग कार्ड लेने के बजाए आप खुद से अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उस पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। ये कार्ड आपके शिक्षक के लिए हमेशा यादगार रहेगा।

बुके या फूल

बुके या फूल

ताजे फूल और ताजे फूलों से बना बुके भी आपके प्यारे शिक्षक के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट माना जाता है। आप सुबह-सुबह अपने शिक्षक के पास फूल या बुके लेकर जाएंगे तो उनका दिल खुश हो जाएगा।

फेंगशुई आइटम

फेंगशुई आइटम

अगर आप अपने टीचर की जिन्‍दगी और स्‍वास्‍थ्‍य की खुशहाली की कामना करते हैं तो उन्‍हें फेंगशुई के आइटम भी भेंट कर सकते हैं। इसके लिये आप उन्‍हें चीनी बेम्बू, विंड चाइम, लाफिंग बुद्धा, मुंह में लगे 3 सिक्के वाला मेंढक और मेटल का कछुआ आदि दे सकते हैं।

कपड़े और घडी़

कपड़े और घडी़

अगर आपकी टीचर कपड़ो की शौकीन हैं तो आप उन्‍हें सल्‍वार-कमीज़ या घडी़ आदि भेट कर सकते हैं। अगर आप अपने सर को कुछ देना चाहते हैं, तो उन्‍हें टाइ, फामर्ल शर्ट, टी-शर्ट और घड़ी दे सकते हैं।

डायरी और पेन
टीचर्स डे के मौके पर आप अपने शिक्षक को कोई अच्छी-सी किताब भेंट कर सकते हैं। इसके अलावा डायरी और पेन टीचर्स की सबसे फेवरेट चीज़ होती है क्‍योंकि उसमें वे अपने विचार वगैरह लिख सकते हैं। पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजें शिक्षकों को ज्यादा पसंद आती हैं।

हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड
बाजार से ग्रीटिंग कार्ड लेने के बजाए आप खुद से अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उस पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। ये कार्ड आपके शिक्षक के लिए हमेशा यादगार रहेगा।

बुके या फूल
ताजे फूल और ताजे फूलों से बना बुके भी आपके प्यारे शिक्षक के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट माना जाता है। आप सुबह-सुबह अपने शिक्षक के पास फूल या बुके लेकर जाएंगे तो उनका दिल खुश हो जाएगा।

फेंगशुई आइटम
अगर आप अपने टीचर की जिन्‍दगी और स्‍वास्‍थ्‍य की खुशहाली की कामना करते हैं तो उन्‍हें फेंगशुई के आइटम भी भेंट कर सकते हैं। इसके लिये आप उन्‍हें चीनी बेम्बू, विंड चाइम, लाफिंग बुद्धा, मुंह में लगे 3 सिक्के वाला मेंढक और मेटल का कछुआ आदि दे सकते हैं।

कपड़े और घडी़
अगर आपकी टीचर कपड़ो की शौकीन हैं तो आप उन्‍हें सल्‍वार-कमीज़ या घडी़ आदि भेट कर सकते हैं। अगर आप अपने सर को कुछ देना चाहते हैं, तो उन्‍हें टाइ, फामर्ल शर्ट, टी-शर्ट और घड़ी दे सकते हैं।

English summary

Gift Ideas For Teacher's Day

Running out of gift ideas for your teacher? Here are some tips to help you choose the right gift for Teacher's Day. To pick a gift, read on..
Desktop Bottom Promotion