For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया की 10 सबसे महंगी बियर

|

बियर कोई ऐसी शराब नहीं है जिसके लिये आप घंटो लाइन में लगेगें। बियर आसानी से मिलने वाली ड्रिंक होती है, जिसको खरीदने के लिये आपको दस बार सोचना नहीं पडे़गा। सभी पेयों के बाद यह चाय और जल के बाद तीसरा सर्वाधिक लोकप्रिय पेय है, जिससे बच्‍चे बच्‍चे तक पीने लग गए हैं। बियर शराब से ज्‍यादा सस्‍ती होती है क्‍योंकि इसे त्‍यार करने में ज्‍यादा खर्च नहीं आता। मगर क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसी बियर भी मौजूद हैं जिनकी कीमत 815 डॉलर्स है। ये बियर केवल कुछ ही बोतलों में मौजूद हैं और इन्‍हें खरीदना आम लोगों के बस की बात नहीं है।

बियर पियें लंबा जियें बियर पियें लंबा जियें

इन महंगी बियर्स को पुरानी शराब की लिस्‍ट में रखा गया है। ये क्‍लासी बियर काफी पुरानी हैं, जिससे ये अन्‍य और आम बियर के मुकाबले ज्‍यादा टेस्‍टी लगती हैं। आइये जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी बियर कौन सी है।

 Sapporo's Space Barley $110

Sapporo's Space Barley $110

यह बियर अपने अजीबो-गरीब कारण की वजह से प्रसिद्ध है। बोला जाता है कि इस बियर को बनाने के लिये जिस जौ का प्रयोग किया गया है, वह स्‍पेस में यानी की जीरो ग्रेविटी में उगाया गया था।

Crown Ambassador Reserve $90

Crown Ambassador Reserve $90

यह ऑस्‍ट्रेलियन बियर ब्रांड इसलिये फेमस है क्‍योंकि यह वाइन की तरह स्‍मूथ होती है। इसका केवल लिमिटिड एडीशन ही बाकी रह गया है जो कि जल्‍दी नहीं मिलता।

Tutankhamun Ale: $75 for 500ml

Tutankhamun Ale: $75 for 500ml

इस बियर की रेसीपी प्राचीन मिस्र की रानी नेफ्रेटीटी की ओर से आई थी। इसको बनाने वाले स्‍कॉटिश हैं लेकिन अपने मूल देश मिस्र की वजह से इसका नाम नहीं बदला गया।

Brewdog's Sink The Bismarck: $80

Brewdog's Sink The Bismarck: $80

जर्मनी, बियर की सबसे ज्‍यादा खपत करने वाला देश है और इसलिये इस बियर का नाम भी नाजी जर्मन जहाज पर ही रखा गया है। माना जाता है कि यह दुनिया की सबसे महंगी बियर में से एक है।

Samuel Adams Utopia: $150

Samuel Adams Utopia: $150

अमेरिका में यूटोपिया बनने वाली सबसे महंगी बियर है। इसमें शराब की मात्रा सबसे ज्‍यादा होती है।

Schorschbrua's Schorschbock: $250

Schorschbrua's Schorschbock: $250

दावा किया जाता है कि यह जर्मन बियर सबसे स्‍ट्रॉंग होती है जिसमें तकरीबन 57 प्रतिशत अल्‍कोहल होता है।

Carlsberg Jacobsen Vintage: $400 (6 packs)

Carlsberg Jacobsen Vintage: $400 (6 packs)

इस बियर में कुछ अलग सा वेनीला और कोकोआ का टेस्‍ट आता है।

Caulier Ville Bon Secours: $750

Caulier Ville Bon Secours: $750

यह इसलिये महंगी है क्‍योंकि यह अब बची नहीं है। यह अब किसी भी बार में उपलब्‍ध नहीं हैं मगर हो सकता है कि यह लंदन के बेल्‍जो बियरोड्रोम बार में उपलब्‍ध हो सकती है।

Brewdog's End Of History: $765

Brewdog's End Of History: $765

यह दुनिया की तीसरी सबसे स्‍ट्रॉंग बियर है। यह दुनिया की दूसरी महंगी बियर है जो कि केवल 12 बोतल मात्र रह गई है।

Nail Brewing's Antarctic Nail Ale: $815

Nail Brewing's Antarctic Nail Ale: $815

इस बियर की अभी तक 30 बोतलें ही बनाई गई हैं जिन्‍हें हाई रेट की बोली लगा कर बेचा गया है।

English summary

10 Most Expensive Beers In The World | दुनिया की 10 सबसे महंगी बियर

Some of the beer brands are famous for making some of the most expensive beers in the world.Below we have listed some of the most expensive beers in the world.
Desktop Bottom Promotion