For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेज़न इंडिया फैशन वीक : पहले दिन की झलकियां

|

इंडिया फैशन वीक, फैशन डिजाइन काउंसिल दृारा संगठित और प्रमोट किया गया है। इसे 2006 - 2015 तक विल्‍लस लाइफस्‍टाइल ने स्‍पॉन्‍स किया था, मगर अब इस साल अमेज़न डॉट कॉम की साइट ने इस शो को स्‍पॉन्‍सर किया है।

इस दौरान FDCI ने काफी अच्‍छे और चमकदार कलेक्‍शन पेश किये हैं। जाने माने डिजाइनर जैसे राजेश प्रताप सिंह, जे जे वाल्‍या, अंजु मोदी और कविता भारती आदि ऐसे चुनिंदा नाम हैं जिन्‍होने पहले दिन अपने कलेक्‍शन का शो केस किया।

Highlights Of Day 1

इस शो ने ना केवल डिजाइनरों को भारत में ही प्रदर्श दिखाने का मौका दिया बल्‍कि ग्‍लोबल ऑडियंस तक भी पहुंचने का मौका दिया। AIFW Autumn/Winter 2015 के शो का उद्दघाटन राजेश प्रताप सिंह ने अपने थीम कलेक्‍शन "हॉस्‍पिटल" से किया।

MUST READ: अमेज़न इंडिया फैशन वीक 2015: अंजु मोदी का खास कलेक्‍शन

उन्‍होने यह बताने की कोशिश की एक इंसान अपनी जिंदगी को हॉस्‍पिटल से ही शुरु करता है और हॉस्‍पिटल में ही अंत करता है। कलेक्‍शन में इनकी गहरी समझ को देख कर ऑडियंस सच मुच हैरान दिखी।

Highlights Of Day 1

अंजु मोदी का कलेक्‍शन काफी जानदार दिखा। यह सिंपल भी था और ग्‍लैमरस भी। कलेक्‍शन में डीटेल इब्रॉइड्री और लेयरिंग ने कपड़ों में जान डाल दी। इनकी थीम फेयरीटेल थी, जो कि हर किसी को पसंद आई।

Highlights Of Day 1

जे जे वाल्‍या ने रशियन डिजाइंस की मदद से भारतीय माहौल फैलाने की कोशिश की। इनके कलेक्‍शन में चमकदार गोल्‍ड पाइपिंग और नेट्स देखने को मिले। कपड़ों के साथ मॉल्‍स ने हमारा ध्‍यान हेड एक्‍सेसरीज़ पर भी डाला।

Highlights Of Day 1

कविता भारतीय ने रैंप पर काफी खूबसूरत और बहुत ही ज्‍यादा पसंद आने वाले परिधान डिजाइन किये। इनके कलेक्‍शन में ढेर सारी इंब्रॉयड्री के साथ काफी सारे फूलों के प्रिंट्स भी देखने को मिले। इन्‍होने आंखों को लुभाने वाले रंगों का चुनाव किया था जैसे, हल्‍का नीला, पीच, पीला, सफेद और क्रीम आदि।

Highlights Of Day 1

निकाशा ने अपने ब्राइट कलेक्‍शन में चमकदार नारंगी, पीला और क्रीम का मेल दिखाया। स्‍प्रिंग कलेक्‍शन के दृारा इन्‍होने मानों ऑडियंस की आंखों को सुकून पहुंचाया हो। इनके डिजाइन इतने सिंपल और मनमोहक हैं कि इसे हर कोई पहनना चाहेगा।

Highlights Of Day 1

पायल सिंघल ने अपने कलेक्‍शन में क्रॉप टॉप्‍स और फ्लेाई पैंट्स और लहंगे रखे थे। यह देखने में काफी ज्‍यादा भारी लग रहे थे। इनके रंग पेस्‍टल शेड्स के थे और इनमें ज्‍यादातर नेट का काम किया हुआ था।

English summary

Amazon India Fashion Week 2015: Highlights Of Day 1

India Fashion Week is organised and promoted by Fashion Design Council of India. It has been sponsored by Will's Lifestyle from 2006-2014 but from 2015 the official sponsor partner is Amazon.
Story first published: Thursday, March 26, 2015, 16:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion