For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या है ये बिकिनी एयरलाइंस? जिसके भारत में सर्विस शुरु करने से पहले हो रहे है चर्चे...

|

हर एयरलाइंस की एयरहोस्‍टेस और उनकी यूनिफॉर्म न सिर्फ एयरलाइंस की पहचान होती है बल्कि एयर ट्रेवल करने वालों के बीच आकर्षण का केंद्र होता हैं। यहां तक की कुछ एयरलाइंस की एयरहोस्‍टेज की यूनिफॉर्म तो उन देश की संस्‍कृति की परिचायक होती हैं।

लेकिन आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि कुछ एयरलाइंस मार्केटिंग स्‍टेट्रर्जी के तहत एयर हॉस्‍टेज की ऐसी ड्रेस डिजाइन करवाते है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा कस्‍टमर्स को विमान यात्रा के लिए अट्रेक्‍ट किया जा सकें।

ऐसी ही एक एयरलाइसं है 'बिकिनी एयरलाइंस' जो इन दिनों जल्‍द ही इंडिया में अपनी सर्विस शुरु करने की वज‍ह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में इस कंपनी ने यह घोषणा की हैं कि वो जुलाई-अगस्‍त में अपनी सेवाएं शुरु कर सकता हैं।

 एयरलाइन का ड्रेस कोड

एयरलाइन का ड्रेस कोड

एयरलाइन की एयरहोस्टेस का ड्रेस कोड बिकिनी कम्‍पनी की सीईओ 'Nguyen Thi Phuong Thao' ने चुना है। बता दें कि वे वियतनाम की पहली बिलियन एयर महिला हैं। हाल ही में ये एयरलाइन फुटबॉल टीम के वेलकम में एयरहोस्टेस को लांजरी पहनाने के लिए चर्चा रही थी।

विवादास्‍पद एयरलाइन

विवादास्‍पद एयरलाइन

एयरलाइन दुनिया की सबसे विवादास्पद एयरलाइनों में से एक है, क्योंकि, कुछ देश बिकनी होस्टेस की इस कॉन्‍सेप्‍ट के खिलाफ हैं और हो सकता है कि भारत में भी आगे चलकर इस एयरलाइंस का विरोध हो।

बिकिनी एयरहॉस्‍टेज का कैलेंडर फोटोशूट

बिकिनी एयरहॉस्‍टेज का कैलेंडर फोटोशूट

ये एयरलाइन हर साल अपनी बिकिनी एयरहॉस्‍टेज का कैलेंडर शूट भी करवाता हैं। दुनियाभर की आला टॉप मॉडल्‍स और एयरलाइंस की एयरहॉस्‍टेज का ऑडिशन लेकर इस एनुअल कैलेंडर में उन्‍हें जगह दी जाती हैं। जैसे किंगफिशर का कैलेंडर शूट, जिसके लिए देशभर से मॉडल्‍स ऑडिशन देकर इस कैलेंडर में अपनी जगह बनाती हैं।

 बिकिनी परेड से सलेक्‍शन

बिकिनी परेड से सलेक्‍शन

इस एयरलाइंस की एयरहॉस्‍टेज का सलेक्‍शन उसकी क्‍वालीफिकेशन, ग्रूमिंग और पर्सनेलिटी के अलावा बिकिनी परेड के आधार पर की जाती हैं।

 फ्लाइट में करा चुका है फैशन शो

फ्लाइट में करा चुका है फैशन शो

ये लॉ बजट एयरलाइन ने एक बार उड़ान के दौरान फैशन शो का आयोजन किया था। जिसमें स्विमिंग सूट पहने हुए मॉडल ने पार्टीसिपेट किया था। जिसके वजह से ये एयरलाइन खूब हाईलाइट में आया था। लेकिन उड़ान के दौरान हवाई नियमों को ताक में रखकर इस फैशन शो को आयोजित करने की वजह से इस एयरलाइन पर जुर्माना भी लगाया गया था।

लॉ कॉस्‍ट कैरियर

लॉ कॉस्‍ट कैरियर

इस एयर लांइस को 2016 में शीर्ष 500 ब्रांडों में से सर्वश्रेष्‍ट एशिया का बेस्‍ट लो कॉस्‍ट कैरियर का खिताब भी मिल चुका हैं।

English summary

'Bikini Airline' To launch in India Soon all you need to know

Vietnam based low cost airline, ViertJet Air would soon launch its operations in India.
Desktop Bottom Promotion