For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वायरल: गड्डे में दफनाई नवजात बच्ची 7 घंटे बाद निकली जिंदा

|

कहते है ना "जाकों राखें साईयां, मार सकें ना कोई.. ब्राजील में ही ऐसा चमत्‍कारी किस्‍सा सामने आया है जिसमें एक परिवार ने नवजात बच्‍ची को ज‍िंदा जमीन में दफन कर दिया। पुलिस को अज्ञात सूत्रों से जब इस घटना की खबर मिली, तब वो मौके पर पहुंची। घटना के सात घंटे बाद पुलिस ने जब गड्ढा खुदवाया, तो बच्ची जिंदा मिली।

जी हां, सुनकर रोंगटे खड़े हो गए ना लेकिन ये मामला ब्राजील के कैनाराना टाउन का है और यहां के शिन्गू नेशनल पार्क में रहने वाली कामयाउरा जनजाति के एक परिवार से जुड़ा है।

 Brazilian Police rescue a baby who survived seven hours buried alive

इस फैमिली ने अपनी नवजात बच्ची को जिंदा गाड़ दिया था। आइए जानते है इस पूरे मामले के बारे में।


परिवार ने बताई अलग ही काहानी

बच्‍ची की फैमिली का कहना है कि जन्म के समय बच्ची फर्श पर गिर गई थी और उसका सिर सीधा जमीन पर टकराया था। इसके बाद से वो रिस्पॉन्स नहीं कर रही थी, तो हमें लगा बच्ची मर गई है। वे कहते हैं कि उन्हें लगा कि बच्ची की मौत हो गई जब उसमें कोई भी हलचल नहीं दिखी और अपने रीति-रिवाज के अनुसार दफना दिया। लेकिन पुलिस को उस बच्‍ची की 15 साल की मां की उम्र को लेकर शंका है। समाज में बदनामी के भय से शायद इस परिवार ने यह कदम उठाया क्‍योंकि बच्ची के पिता ने उस लड़की और उस बच्ची को पहचानने से इंकार कर दिया था।


50 सेमी गहरे गड्ढे में दफनाया

उन्हें बच्ची 50 सेमी गहरे एक गड्ढे में मिली। बच्ची की 57 साल की नानी को गिरफ्तार किया गया है और उस पर हत्या की कोशिश आरोप लगाया गया है। बच्‍ची को बचाने वाली पुलिस का कहना है कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि ये हत्या का मामला है या फिर असल में उन्हें लगा कि बच्ची की मौत हो चुकी है।

अस्‍पताल में है बच्‍ची भर्ती

बच्ची को बचाने के बाद उसे तुरंत हाइपोथर्मिया और श्वसन संबंधी समस्याओं के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे राज्य सरकार द्वारा देखभाल में लिया गया है। बच्ची की मां और नानी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था लेकिन उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।

English summary

Brazilian Police rescue a baby who survived seven hours buried alive

A newborn indigenous baby girl in Brazil survived seven hours of being buried alive by her family, prosecutors said on Thursday, following her rescue.
Story first published: Wednesday, June 13, 2018, 15:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion