For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिस्‍त्र में चिडि़याघर की करतूत, गधे को पेंट करके जेब्रा बना द‍िया

|

मिस्र की राजधानी काहिरा में एक चिड़ियाघर में कर्मचारियों ने पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के ल‍िए अजीब ही तरकीब ढूंढ न‍िकाली। उन्‍होंने पर्यटकों की संख्‍या में इजाफा करने के ल‍िए गधे पर पेंट से काली-सफेद धारियां बना दी, ताकि लोग उसे जेब्रा समझें।

हालांकि, चिडि़याघर की ये चालाकी एक पर्यटक ने पकड़ ली और उसने गधे की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चिड़ियाघर प्रशासन पर कसकर तंज कसे।

Egypt Zoo Paints Donkey With Zebra Stripes To Fool Visitors

ऐसा आया मामला सामने

दरअसल, काहिरा में रहने वाले महमूद-ए-सराहनी 21 जुलाई को इंटरनेशनल गार्डन पार्क घूमने गए थे। यहां उन्होंने काले-सफेद धारियों वाला एक जानवर देखा, जिसे ज्यादातर लोग जेब्रा समझ रहे थे। उसके बड़े कान और हरकतें देखकर उन्हें शक हुआ। ध्यान से देखने पर उन्हें तुरंत समझ आ गया कि ये कोई असल जेब्रा नहीं है। गधे पर जेब्रा जैसा पेंट किया है। उन्होंने इसकी एक फोटो फेसबुक पर डाल दी, जो वायरल हो गई।


लोगों ने किया ट्रोल

सोशल मीडिया में ये फोटो वायरल होते ही लोगों ने कई तरह तंज कसने शुरु कर दिए। इस फोटो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। लोग चिडि़याघर प्रशासन की इस करतूत का खूब हंसी उड़ा रहे हैं।

प्रशासन गलती मानने को तैयार नहीं

मजे की बात तो ये है कि पशुओं के डॉक्टरों ने भी उस जानवर के गधा होने की पुष्टि की, लेकिन चिडि़याघर के निदेशक मोहम्मद सुल्तान गलती मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जानवर से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। वो गधा नहीं, जेब्रा ही है।


पहले भी हो चुका है ऐसा

ऐसा ही एक वाकया 2009 में हो चुका है जब मिस्र के एक और चिड़ियाघर में भूख से दो जेब्रा की की मौत हो गई थी और प्रशासन अपनी लापरवाही छिपाने के ल‍िए दो गधों को पेंट करके जेब्रा का रूप दिया था।

English summary

Egypt Zoo Paints Donkey With Zebra Stripes To Fool Visitors

This donkey was painted with white and black stripes to make it look like a zebra. Check on what people had to tell when it was discovered.
Desktop Bottom Promotion