For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Shocking: हल्‍द्वानी में एक महिला ने पुरुष बन रचाई दो शादियां, चार साल बाद खुला राज

|

उत्‍तराखंड के हल्द्वानी में एक ऐसा मामला समाने आया है जिसे सुनकर हो सकता है कि आपके भी पैरो तले जमीन खिसक जाएं। ये मामला अपने आप में अनोखा मामला है दरअसल एक युवती ने खुद को पुरुष बताकर एक नहीं बल्कि दो महिलाओं से शादी की। उसने दोनों पत्नियों के साथ पति-पत्नी के संबंध भी बनाए पर फिर भी इस राज का खुलासा नहीं हुआ।

इस राज का खुलासा तब हुआ जब पहली पत्‍नी को अपने कथित पति की दूसरी शादी होने की बात मालूम चली। दहेज का मामला दर्ज कराने के बाद जब पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया, तब ये मामला उजागर हुआ।
आइए जानते है इस अनोखी शादी और मामले के बारे में।

क्या है इस राज़ के पीछे का सच

क्या है इस राज़ के पीछे का सच

14 फरवरी 2014 को काठगोदाम निवासी एक महिला की शादी उत्तर प्रदेश के धामपुर, जिला बिजनौर निवासी कथित युवक कृष्णा सेन से हुई थी। दोनों हल्द्वानी में किराये के मकान में रहने लगे। इसी दौरान सीएफएल फैक्ट्री लगाने की बात कहकर कृष्‍णा ने महिला से अलग-अलग किस्तों में आठ लाख रुपये ले लिए। वर्ष 2016 में महिला को कथित पति के दूसरी महिला से भी शादी करने का पता चला।

 जब किया मुकादमा

जब किया मुकादमा

तब पहली पत्नी ने छह अक्टूबर 2017 को ने अपने कथित पति पर रुपये ठगने के साथ ही दहेज में पांच लाख रुपये मांगने, दूसरी शादी करने और उसका विरोध करने पर धमकी देकर मारपीट करने के आरोप में मारपीट व दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से काठगोदाम थाना पुलिस आरोपी कथित पति को तलाश रही थी। बीती रात पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की सख्ती पर वह टूट गया। जब उसने सच बताया तो सबके चेहरे की हवाईयां छूट गई। उसने कहा कि वह पुरुष है ही नहीं तो शादी कैसे कर सकता है।

दस्तावेज भी पुरुष के नाम से

दस्तावेज भी पुरुष के नाम से

कृष्‍णा सेन उर्फ स्‍वीटी सैन ने पुरुष बनकर दो महिलाओं से शादी करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में युवती के महिलाओं संग ठगी का मामला सामने आया है।युवती ने अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पैन कार्ड समेत तमाम दस्तावेज भी पुरुष के नाम से बना रखे हैं। पुलिस ने इन दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है।

खुद को लड़का सा दिखाती थी..

खुद को लड़का सा दिखाती थी..

पुलिस के अनुसार कृष्णा का राज इतने दिन तक इसलिए नहीं खुला क्योंकि उसने अपनी पत्नियों को न तो कभी अपना शरीर छूने दिया और न ही उनके सामने कभी कपड़े बदले। खुद को पुरुष दिखाने के चलते वह शराब और सिगरेट पीती और बाइक में घूमती।

लड़के के नाम पर बनाई फैक आईडी

लड़के के नाम पर बनाई फैक आईडी

स्‍वीटी सेन उर्फ कृष्‍णा सेन ने फेसबुक पर 2013 से ही अपना एक अकाउंट बनाया हुआ था। जिसमें वो लड़कों की तरह फोटो पोस्‍ट करके डाला करता था। इसके अलावा वो लड़‍कियों को इम्‍प्रेस करने के लिए सेक्‍सी चैट भी किया करता था।

मेडिकल परीक्षण से हुआ खुलासा

मेडिकल परीक्षण से हुआ खुलासा

महिला अस्पताल में पुलिस की ओर से उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद इसकी वैधानिक पुष्टि भी हो गई। पुलिस अब हैरत में थी कि जिन महिलाओं से इसने शादी की वह इतने दिनों तक यह बात जान क्यों नहीं पाईं। जबकि पीड़ित पत्नी ने भी कथित पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाने की बात भी स्वीकारी गई।

सेक्‍स टॉय से करता था पत्नियों को खुश

सेक्‍स टॉय से करता था पत्नियों को खुश

जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह कमरे में पत्नी के साथ होने पर अंधेरा कर देता था। उसने एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से सेक्स खिलौने मंगाए थे।उसने अंधेरे में सेक्स खिलौनों से शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकारी। पुलिस ने अब आरोपी कृष्णा सेन को जालसाजी व महिलाओं के यौन उत्पीडऩ के मामले में जेल भेजा है।

English summary

Woman poses as man, marries two women for dowry in haldwani

Uttarakhand police have arrested a woman, who pretended to be a man to marry two women and allegedly tortured one of them for dowry.
Desktop Bottom Promotion