For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छह घंटे जामिया मिलिया की वेबसाइट रही हैक, Twitter पर लोगों ने ली खूब मौज

|

बीते रात मंगलवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया की यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। http://jmi.ac.in/ को सोमवार देर रात किसी हैकर ने हैक कर लिया। हैक होने के बाद वेबसाइट का मेन पेज काला हो गया। लेकिन हैकर ने होम पेज पर 'Happy Birthday Pooja' एक मैसेज लिख दिया। जहां एक ओर यूनिवर्सिटी के प्रशासन में वेबसाइट हैक होते ही हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर Twitter पर ट्वीट करके लोगों ने खूब मौज ली।

माना जा रहा है कि ये किसी आशिक हैकर की कारस्तानी थी। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले को गम्‍भीरता से लेते हुए वेबसाइट को फिर से दुरुस्‍त कर दिया है।

Jamia Millia Islamia website hack results in a flurry of jokes on Twitter

लेकिन सभी जगह इस मैसेज का स्‍क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।


सिर्फ एक लाइन का मैसेज

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक होने के बाद पेज काला होने के साथ उस पर काफी देर तक एक मैसेज लिखा रहा। मैसेज में लिखा था 'Happy Birthday Pooja'। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया, कि इस मामले को उनका आईटी विभाग देख रहा है। लेकिन तब तक इस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

Twitter पर ली लोगों ने मौज

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी लगातार वेबसाइट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। अब इस हैकर को लेकर तरह की बातें हो रही हैं। कोई इसे 'टैक्निकल आशिक' बता रहा है तो कोई 'मजनू'। बहुत लोगों ने इसे डिजिटल इश्‍क भी करार दे दिया। कई लोगों ने तो स्‍क्रीन शॉट को शेयर करके शेरो शायरी भी करनी शुरु कर दी। वहीं सोशल मीडिया पर लोग हैकर्स की पैरवी करते हुए 'पूजा' के लिए भी मैसेज लिखने लगे। कुछ लोगों ने ट्विटर पर लिखा 'मान जाओ पूजा, अब तो शादी कर लो'। हालांकि, किस हैकर ने ये हरकत की है इस बात का अभी पता नहीं चल सका है।

Jamia Millia Islamia website hack results in a flurry of jokes on Twitter

दुरुस्‍त करवा दी गई है

करीबन छह घंटे तक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की होमपेज पर यह मैसेज छाया हुआ रहा था। तड़के सुबह तुंरत प्रभाव से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऑफिशियल होमपेज को दुरस्‍त करवा दिया है लेकिन उससे पहले ही इस मैसेज का स्‍क्रीन शॉट आग की तरह वायरल हो चुका था।

English summary

Jamia Millia Islamia website hack results in a flurry of jokes on Twitter

Jamia Millia Islamia university in Delhi was hacked by miscreants late midnight on Tuesday (May 22). Though the glitch has been fixed and the website's original contents have been restored now, the users were lead to a web page that proclaimed "Happy birthday Pooja".
Desktop Bottom Promotion