For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारवीय मलिक, मिलिए पाकिस्‍तान की पहली ट्रांसजेंडर न्‍यूज एंकर से

|
Pakistan की पहली ट्रांसजेंडर न्‍यूज एंकर बन गयी internet sensation | Boldsky

हाल ही में एक 21 साल की जर्नलिस्‍ट को टीवी पर न्‍यूज पढ़ते हुए देखा गया, न्‍यूज पढ़ने की अपनी स्‍टाइल से ज्‍यादा से ये स्‍टाइलिश सी दिखने वाली न्‍यूज एंकर ही खुद ही सुर्खियों में छा गई, वजह थी उसका ट्रांसजेंडर होना।

जी हां हम पाकिस्‍तान को चाहे कितना ही पिछड़ा हुआ देश क्‍यों न मानें लेकिन एक ट्रांसजेंडर न्‍यूज एंकर को ये मौका देकर पाकिस्‍तान ने साबित कर दिया कि उनकी विचारधारा किसी विकसित देश से कम नहीं हैं। आइए जानते है कि आखिर कौन हैं ये न्‍यूज एंकर जो एकदम से सुर्खियों में छा गई।

मारवीय मालिक

मारवीय मालिक

पाकिस्‍तान के एक टीवी न्‍यूज चैनल के री-लॉन्च में एंकर बनने वाली मारवीय मलिक लाहौर की रहने वाली हैं। मारवीय मलिक ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की हुई है और आगे मास्‍टर की डिग्री लेना चाहती हैं।

 कर चुकी हैं मॉडलिंग

कर चुकी हैं मॉडलिंग

मारवीय पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज एंकर हैं, लेकिन वो शो बिजनेस में नई नहीं हैं। वह इससे पहले मॉडलिंग कर चुकी हैं। वो पाकिस्‍तान के कई मॉडलिंग असाइनमेंट का हिस्‍सा रह चुकी हैं।

हो गई भावुक

हो गई भावुक

मारवीय ने बताया कि इस इंटरव्यू के लिए बहुत से कैंडिडेट आए थे। उनमें मैं भी थी। जब मेरा नंबर आया तो उन्होंने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा। इसके बाद जब सभी लोगों के इंटरव्यू पूरे हो गए तो उन्होंने मुझे एक बार फिर अंदर बुलाया और कहा कि हम आपको ट्रेनिंग देंगे और चैनल में आपका स्वागत है। ये सुनकर मैं खुशी से चीखी तो नहीं, लेकिन मेरी आंखों में आंसू आ गए।"

ट्रांसजेंडर कम्‍यूनिटी बनेगा सक्षम

ट्रांसजेंडर कम्‍यूनिटी बनेगा सक्षम

पंजाब यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन करने वाली मलिक का कहना है कि इस पायदान तक पहुंचने के बाद लोगों में एक संदेश पहुंचेगा कि ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लोग हर एक जॉब के लिए सक्षम हैं, हम भी दूसरे लोगों की तरह इंसान हैं। हम मुल्‍क को दिखाना चाहते हैं कि हम सिर्फ मजाक का पात्र नहीं हैं।

बन गई मिसाल

बन गई मिसाल

पाकिस्तान की 20 करोड़ आबादी में करीब 10,000 ट्रांसजेंडर की जनसंख्या है। इस महीने की शुरुआत में देश की संसद में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा के लिए बिल पारित किया गया। ऐसे में मारवीय का यहां तक पहुंचना सच में काबिले तारीफ है। उनके यहां तक पहुंचने से देश में वो ट्रांसजेंडर कम्‍यूनिटी के बीच एक मिसाल बनकर उभरेंगी।

लोग कर रहें तारीफ

लोग कर रहें तारीफ

मारवीय का एंकरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर मार‍वीय की तारीफ कर रहे हैं।

English summary

Meet Marvia Malik Pakistan's first transgender news anchor

A 21-year-old journalist is making headlines in Pakistan by becoming the country's first transgender news anchor.
Desktop Bottom Promotion