For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस मदर्स डे ऐसे करें अपनी मां को खुश

|

बच्‍चों और परिवार के लिए मां का प्‍यार बिलकुल अनूठा होता है। मां के प्‍यार जैसा इस दुनिया में और कुछ नहीं है। हालांकि, उनके प्‍यार और समर्पण को अमूमन नज़रअंदाज़ ही किया जाता रहा है। लेकिन साल में एक दिन मां के नाम रखना एक बढ़िया विचार है। मदर्स डे के दिन आप अपनी मां को एहसास दिला सकते हैं कि आप भी उनसे बहुत प्‍यार करते हैं और आप उनके समर्पण और असीम प्रेम से वाक़िफ़ हैं।

इस साल मदर्स डे 13 मई को मनाया जाएगा, चलिए जानते हैं कि इस दिन पर किस तरह आप अपनी मां को स्‍पेशल फील करवा सकते हैं। ये काम आप सिर्फ मदर्स डे पर ही नहीं बल्कि साल में किसी भी दिन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस मदर्स डे पर आपको अपनी मां के लिए क्‍या करना चाहिए जिससे उनका दिल खुश हो जाए।

mother-s-day-13-may-2018

गिफ्ट बास्‍केट बनवाएं

अपना दिमाग चलाएं और उन चीज़ों की लिस्‍ट बनाएं जो आपकी मां को पसंद है या जिनकी उन्‍हें जरूरत है। इसमें आप उनकी पसंद की लिपस्टिक या मेकअप की ज़रूरी चीज़ें रख सकते हैं। उन चीज़ों को भी रखें जिनका इस्तेमाल वो करना चाहती हैं लेकिन किसी कारणवश नहीं खरीद पायीं।

किचन में बनाएं कुछ खास

इस दिन कुकिंग की ज़िम्मेदारी आप उठा सकते हैं और अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल बना सकते हैं। इससे भी बेहतर आईडिया है कि आप अपनी मां के साथ मिलकर गप्पे लगाते हुए दिन का स्पेशल लंच बनाएं। इस से आप ज़्यादा समय अपनी मां के साथ बिता पाएंगे।

मूवी करें प्लान

आप अपने दोस्तों के साथ तो कई बार फिल्म देखने सिनेमा हॉल गए होंगे, आज अपनी मम्मी को मूवी के लिए लेकर जाएं। इसके बाद आप बाहर ही अच्छा सा डिनर भी प्लान कर सकते हैं।

सरप्राइज़ पार्टी दें

उनके ऐसे कई दोस्‍त होंगे जिनसे अब उनकी कोई बातचीत नहीं हो पाती है और अपनी घर की जिम्‍मेदारियों और बच्‍चों की वजह से वो अपनी सोशल लाइफ भूल चुकी हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए आप उनकी खातिर एक सरप्राइज़ पार्टी रख सकते हैं जिसमें उनके सारे दोस्‍तों को बुलाएं और उन्हें फिर से सोशल होने का मौका मुहैया कराएं।

अपना समय उन्‍हें दें

आपके बढ़ने के साथ-साथ आपके पैरेंट्स भी बढ़ते हैं और ऐसे में उन्‍हें आपके समय की लालसा रहती है। एक दिन निकालकर अपने पैरेंट्स के साथ कहीं घूमने या शॉपिंग पर चले जाएं। उनके साथ पूरा दिन प्लान करें और अपनी मां की पसंद की चीज़े करें।

घर सजाने में करें मदद

कुछ महिलाओं को घर सजाने में बहुत दिलचस्‍पी होती है। इस काम में आप उनकी मदद कर सकते हैं या फिर उनकी मनपसंद डेकोरेशन कर उन्‍हें सरप्राइज़ दे सकते हैं। आप उनका कमरा सजा कर उन्हें चौंका सकते है।

दिनभर के काम करें खत्‍म

मांओं को दिनभर में हज़ारों काम होते हैं और इस वजह से उन्‍हें सांस तक लेने तक की फुर्सत नहीं मिल पाती है। आप उनके सारे नहीं तो कुछ काम पहले ही निपटाएं और उन्‍हें ये सरप्राइज़ देकर खुश कर सकते हैं।

वीडियो कॉल

अगर आप अपनी मां से दूर रहते हैं तो उनसे घर जाकर मिलें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो उन्‍हें वीडियो कॉल तो कर ही सकते हैं। इससे उन्‍हें आपकी नामौजूदगी खलेगी नहीं।

अगर मदर्स डे के लिए आपके पास और भी कोई आइडिया है तो उसे कमेंट बॉक्‍स में लिखकर हमसे शेयर जरूर करें।

English summary

mother's day 13 may 2018

Mother's Day is a day when people appreciate their mothers. We give ideas for mother's day, presents ideas and how you can make this day more special.
Desktop Bottom Promotion