For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Nipah Virus से मरने वाली नर्स ने मरने से पहले लिखा पति को इमोशनल खत

|

निपाह वायरस से मरने वाली एक नर्स लिनी पुथुस्‍सेरी ने मरने से पहले अपने पति के लिए एक इमोशनल लैटर ल‍िखा था। नर्स को निपाह वायरस से संक्रमित एक मरीज़ का ईलाज करने के दौरान ही इस खतरनाक संक्रमण ने जकड़ लिया था। उसने अपने आखिरी पलों में अपने पति के लिए बहुत ही भावुक खत लिखा है।

अपने इस खत में उसने हर उस बात और सपने का जिक्र किया है जो उन दोनों ने मिलकर अपने बच्‍चे के लिए देखे थे। आइए एक नज़र डालते हैं उस नर्स के अपने पति के लिए इस दर्दभरे खत पर ..

 Nurse Who Died

साजी छेट्टा, लगभग अब मैं मरने वाली हूं और मुझे नहीं लगता कि अब मैं तुम्‍हे दोबारा देख पाऊंगीं। मुझे माफ करना और हमारे बच्‍चे का ठीक से ध्‍यान रखना। उसे कभी अकेला मत छोड़ना। तुम्‍हे बहुत सारा प्‍यार...

इस खत को केरल के मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने फेसबुक पर शेयर किया था। लिनी अब जा चुकी है, ये वही है जिसने किसी औरर की जान बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। बहुत दुख की बात है कि अपने काम को पूरी शिद्दत से करने वाली लिनी अब नहीं रही है। लिनी के परिवार, दोस्‍तों और सहकर्मियों के साथ हमारी सांत्‍वना है।

केरल में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित दसवें मरीज़ को लिनी के पास लाया गया था। इस वायरस से आसपास के लोगों को बचाने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। लिनी ने अपने खत में लिखा कि उन दोनों ने ऐसे कई सपने देखे थे जो अब तक अधूरे हैं।

खबरों की मानें तो मंत्रालय की ओर से लिनी के परिवार को मदद दी गई है। वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक इस घातक वायरस से निपटने के लिए कोई वैक्‍सीन नहीं बनाई गई है और इस पर अभी और रिसर्च करने की जरूरत है। बस मरीज़ को अपने चेहरे पर फेस मास्‍क पहनकर रखना चाहिए और साफ-सफाई के सारे नियमों का पालन करना चाहिए।

English summary

Nurse Who Died While Treating Nipah Patients Left A Heartfelt Note To Her Husband…

She knew her end was near, and hence decided to pen down her final words to her husband and she knew exactly on what she wanted him to do as a parent for her young kids. Read to know more.
Desktop Bottom Promotion