For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चीन में बना दुनिया का सबसे बड़ा मानवनिर्मित झरना, चट्टानों से नहीं इमारतों के बीच से बहता है वीडियो में देखिएं,

|

चीनी सोशल मीडिया पर एक मान‍व निर्मित झरने यानि की वॉटरफॉल ने खलबली मचाई हुई है। इस वीडियो में दक्षिण पश्चिम Guizhou प्रांत में गुइयांग शहर में 108 मीटर ऊंचा मान‍व निर्मित झरना आप देख सकते हैं जोकि एक होटल की बिल्‍डिंग से ऊपर से नीचे की ओर बह रहा है।

Video Of The Worlds Highest Man-made Waterfall On A Chinese Skyscraper

इस शहर के बिजनेस लोकल में बिबियन बिल्डिंग में स्थित ये झरना दुनिया का सबसे बउा़ झरना बन गया है जोकि देखने में बहुत शानदार है। इस मानव निर्मित झरने को लेकर चीनी मीडिया में खलबली मची हुई है। ये झरना घरेलू और वैश्विक मौकों पर बस 20 मिनट के लिए ही खोला जाता है। इस झरने से गिरते पानी को अंडरग्राउंड स्‍टोरेज सिस्‍टम से दोबारा इस्‍तेमाल कर लिया जाता है।

इस आर्टिफिशियल झरने की खूबसूरती को देखने के लिए पर्यटक, पत्रकार और आम लोग गुईयांग शहर में इकट्ठा हुए हैं। 100 मीटर की ऊंचाई से पानी को गिरते हुए देखना मन को रोमांच से भर देता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये झरना कितना शानदार है और इसका डिजाइन भी बहुत बढिया है। इस झरने को खास मौकों जैसे शहर में किसी सेलिब्रेशन के दौरान ही चालू किया जाता है। इसमें उपयोग किए जाने वाले अधिकांश पानी को नल के पानी और वर्षा जल पुनर्नवीनीकरण में इस्‍तेमाल किया जाता है। तो क्‍या आपको ये जगह पसंद आई ?

English summary

Video Of The World's Highest Man-made Waterfall On A Chinese Skyscraper

This is the tallest human-made waterfall! Check out how beautiful it looks!
Story first published: Friday, July 27, 2018, 11:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion