For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गणतंत्र दिवस पर पहली बार फ्लाई पास्ट का नेतृत्व महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ ने किया

|

गणतंत्र दिवस पर पहली बार फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने वाली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़

भारतीय वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौर 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में फ्लाईपास्ट का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया। बता दें कि 28 वर्षीय अधिकारी IAF द्वारा 2018 केरल बाढ़ के दौरान किए गए बचाव कार्यों का एक हिस्सा था। उनके पिता डॉ भवानी सिंह राठौर राठौड़ राजस्थान में कृषि विभाग में उप निदेशक हैं। स्वाति की इस उपलब्धि पर उनके पिता ने कहा कि मेरी बेटी ने मुझे अपना सिर ऊंचा रखने दिया है। मैं उस सपने के रूप में अभिभूत हूं, जो उसने देखा था वह वास्तविकता में बदल गया है। साथ ही उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि वे अपनी बेटियों के सपनों को पूरा करने में मदद करें। तो चलिए आज हम आपको गणतंत्र दिवस पर महिला सशक्तिकरण का परिचय देने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौर के बारे में बता रहे हैं-

All about Swati Rathore, First Woman to Lead Republic Day Parade Flypast in Hindi

• राजस्थान के नागौर जिले में जन्मी स्वाति ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर से की। अपने स्कूल के दिनों के दौरान, उन्होंने एक पेंटिंग प्रतियोगिता में तिरंगा बनाया। जिसके बाद उनके माता-पिता ने उनके सपने को साकार करने के लिए एक नई उड़ान दी और स्कूली शिक्षा के बाद वह एनसीसी एयर विंग में शामिल हो गई। एनसीसी में स्वाति ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता।
• लेफ्टिनेंट राठौर के पिता भवानी सिंह वर्तमान में राज्य के कृषि विभाग में एक उप निदेशक के रूप में सेवा दे रहे हैं, जो अजमेर में तैनात हैं। उनके भाई मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। स्वाति की मां राजेश कंवर कहती हैं कि उन्होंने कभी भी उनके और बेटे और बेटी के साथ अलग व्यवहार नहीं किया और यही कारण है कि उनकी बेटी इतिहास रच रही है।

• 2013 में, स्वाति एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए उपस्थित हुईं। जिसके बाद उन्हें मार्च 2014 में वायु सेना चयन बोर्ड, देहरादून द्वारा एक साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। पूरे देश में लगभग 200 महिला छात्रा थी, जिनमें से 98 महिलाओं को स्क्रीनिंग के लिए चयन किया गया था। स्क्रीनिंग के बाद केवल पांच छात्र शेष थे, जिसमें केवल स्वाति को फ्लाइंग विंग के लिए चुना गया था।

• वह हमेशा एक पायलट होने का सपना देखती थी। उन्हें 2014 में अपने पहले प्रयास में ही स्वाति राठौड़ भारतीय वायुसेना में चुना गया था।

• राठौड़ ने पिछले साल 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस पर एक फ्लाईपास्ट में भी भाग लिया था। वह आईएएफ द्वारा 2018 केरल बाढ़ के दौरान किए गए बचाव अभियान का हिस्सा रही थीं।
• 28 वर्षीय भारतीय वायुसेना अधिकारी चार हेलिकॉप्टरों के निर्माण में भारतीय वायु सेना के ध्वज के साथ Mi-17 V5 उड़ाएंगी । फ्लाईपास्ट के इस गठन में राठौड़ एकमात्र महिला पायलट होंगी।

English summary

All about Swati Rathore, First Woman to Lead Republic Day Parade Flypast in Hindi

rajasthan daughter and flight lieutenant swati rathore to be first woman leading flypast on republic day parade. Know more about her.
Desktop Bottom Promotion