For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हैदराबाद में 17.6 लाख रुपए में बिका बालापुर गणेश लड्डू, तोड़े सारे र‍िकॉर्ड

|

देश में जाने-माने बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी 17.60 लाख रुपये में हुई, जो कि अभी तक की सबसे बड़ी नीलामी राशि हैं। 21 किलो वजन के इस लड्डू को खरीदने के लिए कई लोगों ने बोली में हिस्सा लिया था। हैदराबाद के एक छोटे से गांव बालापुर में भगवान गणेश के लड्डू की बोली हर साल लगाई जाती है। हर साल की तरह गणेश की विशाल म‍ूर्ति के हाथ में लड्डू प्रसाद के तौर पर थमाया जाता हैं। ये लड्डू विसर्जन और शोभायात्रा के दौरान गणेश जी के हाथ में रहता हैं।

 Balapur Ganesh laddu sold for Rs 17.6 lakh in Hyderabad

इसके बाद नीलामी शुरु होती है जिसमें ज्‍यादा बोली लगाने वाले को लड्डू दे द‍िया जाता हैं और ये लड्डू किसानों के बीच बांट द‍िया जाता है। मान्‍यता है क‍ि किसान अच्‍छी फसलों के ल‍िए इस लड्डू को खेतों के बीच छिड़कते हैं।

 Balapur Ganesh laddu sold for Rs 17.6 lakh in Hyderabad

17.60 लाख रुपए में बिका लड्डू

Most Read : मेक्सिकन एड एजेंसी ने र‍िक्रिएट किया बेंगलुरु का वायरल मूनवॉक वीडियो, आर्टिस्‍ट ने दी ये प्रतिक्रियाMost Read : मेक्सिकन एड एजेंसी ने र‍िक्रिएट किया बेंगलुरु का वायरल मूनवॉक वीडियो, आर्टिस्‍ट ने दी ये प्रतिक्रिया

इस बार पेशे से किसान और व्‍यवसायी कोलन रामरेड्डी ने सबसे अधिक 17.60 लाख रुपए की बोली लगाकर लड्डू को अपने नाम किया। खास बात ये है क‍ि वर्ष 1994 में शुरु हुई लड्डू की नीलामी में पहली बार जीतने के बाद अभी तक नौ बार कोलन परिवार नीलामी में भारी बोली लगाकर ये लड्डू अपने नाम कर चुका हैं। वहीं पिछली साल ये लड्डू 16.60 लाख में नीलाम हुआ था और उससे भी पिछले साल 15.60 लाख का बिका था।

 Balapur Ganesh laddu sold for Rs 17.6 lakh in Hyderabad

25 साल हो गए हैं इस नीलामी को

Most Read : मार्क जुकरबर्ग से भी ज्‍यादा है इस इंस्‍टाग्राम स्‍टार डॉग के फॉलोअर्स, एक पोस्‍ट के मिलते है लाखोंMost Read : मार्क जुकरबर्ग से भी ज्‍यादा है इस इंस्‍टाग्राम स्‍टार डॉग के फॉलोअर्स, एक पोस्‍ट के मिलते है लाखों

बता दें कि बालापुर में भगवान गणेश के लड्डू के बोली साल 1994 में शुरु हुई थी, जिसने अब 25 साल पूरे कर लिए हैं। 1994 में बालापुर का लड्डू 450 रुपये में नीलाम हुआ था। लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ कर लाखों में पहुंच गई। हर साल लड्डू की नीलामी में लाखों लोग साक्षी बनते हैं। लोगों का मानना है कि जो भी भगवान गणेश का यह लड्डू खरीद पाता है उसका भविष्य उज्ज्वल हो जाता है और साथ ही उसके व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होती है।

English summary

Balapur Ganesh laddu sold for Rs 17.6 lakh in Hyderabad

the Balapur Ganesh laddu was sold for Rs 17.6 lakh, Rs 1 lakh more than last year.
Desktop Bottom Promotion