For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना वायरस: मास्क और हैंड सैनिटाइजर के बाद अब दुकानों से खत्म हो रहे हैं कॉन्डोम

|

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के मामले अब पूरी दुनिया में फैलते जा रहे हैं। इसके प्रकोप से बचने के लिए लोग मास्क और हैंड सैनेटाइजर की भारी खरीदारी कर रहे हैं। कई शहरों में लोग इसकी किल्लत से भी जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ़ सफाई और खुद को सुरक्षित रखना जरुरी है। मगर इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि कोरोना वायरस की वजह से कॉन्डोम का व्यापार काफी बढ़ गया है। जानते हैं आखिर इसका क्या कारण है।

Coronavirus : Face Masks और Hand Sanitizer के बाद अब दुकानों से खत्म हो रहे Condom | Boldsky
कोरोना वायरस ले चुका है कई लोगों की जान

कोरोना वायरस ले चुका है कई लोगों की जान

कोरोना वायरस कितना खतरनाक हो चुका है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्‍लूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि महामारी ऐसी बीमारी को कहा जाता है जो एक ही समय में दुनिया के अलग अलग देशों में फैल रही हो। मौत के बढ़ते आंकड़ों के बीच कई देशों ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। साथ ही देश के नागरिकों को भी यात्रा करने से मना कर दिया है। कई स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, सिनेमा हॉल आदि बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

Most Read:भयानक बैक्टीरिया का गढ़ है आपका ऑफिस, इन चीजों पर पाए जाते हैं सबसे ज्यादा जर्म्सMost Read:भयानक बैक्टीरिया का गढ़ है आपका ऑफिस, इन चीजों पर पाए जाते हैं सबसे ज्यादा जर्म्स

बढ़ी हैंड-सैनेटाइजर और मास्क की मांग

बढ़ी हैंड-सैनेटाइजर और मास्क की मांग

कोरोना वायरस के मामलों में सुरक्षा को ही बचाव बताया गया है। इस वायरस से बचने के लिए हाथों को साफ़ रखने और मुंह ढक कर रखने की सलाह दी गयी है। कोरोना वायरस से बचाव के गाइडलाइन्स आने के बाद बाजारों में हैंड-सैनेटाइजर, मास्क और टिशू पेपर की मांग में इजाफा देखने को मिला है। लोगों को हाथ मिलाने से भी बचने की सलाह दी जा रही है।

कोरोना वायरस के बीच क्यों बढ़ी कॉन्डोम की बिक्री

कोरोना वायरस के बीच क्यों बढ़ी कॉन्डोम की बिक्री

इस जानलेवा वायरस के खतरे के बीच अचानक कई देशों में कॉन्डोम की सेल में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाली तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जिसमें लोग कॉन्डोम को उंगलियों में पहने नजर आ रहे हैं। दरअसल लोग कॉन्डोम को उंगलियों में पहनकर अपना काम करते दिख रहे हैं। लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उंगलियों पर कॉन्डोम पहनकर लिफ्ट का इस्तेमाल करने से लेकर दरवाजा तक खोल रहे हैं। सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस अजीबोगरीब तरीके को काफी कारगर माना जा रहा है।

Most Read:शारीरिक संबंध एंजॉय करने के मामले में कौन है आगे- वेज या नॉनवेज खाने वाले?Most Read:शारीरिक संबंध एंजॉय करने के मामले में कौन है आगे- वेज या नॉनवेज खाने वाले?

English summary

Condoms Purchase Increased After Viral Social Media Post On Coronavirus

People have been panic-buying condoms after social media post went viral
Desktop Bottom Promotion