For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आजादी का अमृत महोत्सव: हर घर तिरंगा अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जानें पूरा प्रोसेस

|

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने-अपने घरों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया है। इसके लिए पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरीये अपनी डिस्प्ले फोटो (डीपी) को तिरंगे में बदलने के लिए भी सबका उत्साह बढ़ा रहे हैं। आपको बता दें, कि भारत सरकार देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसी के तहत 'हर घर तिरंगा अभियान' शुरुआत की गई है।

 हर घर तिरंगा अभियान

अगर आप भी हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेना चाहते हैं तो तो आप को अपनी तस्वीरें https://harghartiranga.com/ पर अपलोड करनी होगीं। जिसके बाद आप इस अभियान के लिए रजिसट्रेशन करके हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र भी पा सकेंगे। हर घर तिरंगा अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके बाद आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे-

हर घर तिरंगा रजिस्ट्रेशन लिंक

हर घर तिरंगा अभियान के रजिस्ट्रेशन करने के लिए, https://harghartiranga.com/ पर अपनी फोटो अपलोड करें और वो तस्वीर पोर्टल पर शो होने लगेगी। अब तक 1.3 करोड़ से अधिक झंडे लगाए जा चुके हैं। अबतक पोर्टल पर तिरंगे के साथ 33 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी सेल्फी अपलोड की है।

 हर घर तिरंगा अभियान

हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट इस तरह करें डाउनलोड

हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकतें हैं। सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट- https://harghartiranga.com/पर जाना होगा। अपनी प्रोफाइल फोटो सेट करें। नाम और मोबाइल नंबर वहां पर दर्ज करें। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसे आप अपने जीमेल अकाउंटे से भी लॉग-इन कर सकते हैं। अपना प्लेस https://harghartiranga.com/ पर दर्ज करने के बाद झंडे को पिन करें। सफल पिन के बाद, आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा जिसको आप डाउनलोड करके रख सकते हैं या फिर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर करने के लिए अपलोड कर सकते हैं।

English summary

How to register for Har Ghar Tiranga campaign in Hindi

you also want to take part in the Tricolor campaign, then you have to upload your photos on harghartirang.com. After which you will be able to get the tricolor certificate for every household by registering for this campaign. To register for Har Ghar Tiranga Abhiyan, you have to follow these steps. After which you will be able to download your certificate-
Desktop Bottom Promotion