For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बॉस के साथ सुट्टा ब्रेक लेने वालों के लिए है अच्छी खबर

|

धूम्रपान करना सेहत के लिए अच्छा नहीं है लेकिन हाल ही में आयी स्टडी से ऑफिस में सिगरेट पीने वाले लोग खुश हो सकते हैं। नेशनल ब्यूरो ऑफ़ इकनोमिक रिसर्च ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है जिससे पता चलता है कि बॉस के साथ स्मोक ना करने वाले पुरुषों की तुलना में उन लोगों को प्रमोशन जल्दी मिलता है जो बॉस के साथ सिगरेट पीते हैं। ऐसा फायदा हासिल करने में पुरुष महिलाओं के मुकाबले में भी बेहतर स्थिति में हैं।

Males who smoke with boss get faster promotions

दरअसल ये शोध एक व्यापक स्टडी का हिस्सा मात्र है। इससे ये बात पता चलती है कि यदि किसी पुरुष का मैनेजर भी पुरुष ही है तो उसे ज्यादा फायदा मिलता है। वैसे बॉस के महिला या पुरुष होने से वहां काम करने वाली महिलाओं की सफलता या उनके प्रमोशन पर कोई असर नहीं पड़ता है। बॉस के जेंडर का महिलाओं के प्रमोशन पर असर नहीं पड़ता है।

Males who smoke with boss get faster promotions

हावर्ड बिजनेस स्कूल के जो (Zoe Cullen) और UCLA Anderson School of Management के रिकार्डो पेरेज-ट्रुगलिया (Ricardo Perez-Truglia) ने यह रिसर्च किया है। इस रिसर्च के तहत कई दूसरे पहलुओं से जुड़े आंकड़े भी सामने आए हैं। एक अध्ययन से पता चला कि दफ्तर में ज्यादातर लोग उन लोगों का सपोर्ट करते हैं जो उनकी तरह हों या फिर उन पर निर्भर हों। इस तरह के मामलों में पुरुष ज्यादा लाभान्वित हो जाते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि एग्जिक्यूटिव रैंक में महिलाओं की संख्या बेहद कम है।

English summary

Men Who Smoke With Boss Get Fast Promotion, Says Research

Male smokers who smoke with male managers are promoted faster than those who do not share this habit with their boss, according to a paper released on Monday by the National Bureau of Economic Research.
Desktop Bottom Promotion