For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

National Doctor's Day 2021: इस साल खास थीम के साथ मनाया जा रहा है ये दिन

|

हर साल 1 जुलाई का दिन नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन देशभर में चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समर्पित है। केंद्र सरकार ने 1991 में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत की थी और तब से यह सिलसिला चलता आ रहा है।

National Doctors Day

हमेशा अपनी ड्यूटी के लिए तत्पर रहने वाले इन लोगों के प्रति यह एक दिन आभार व्यक्त करने का मौका देता है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कब और कैसे हुई नेशनल डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत और इस साल क्या थीम रखी गयी है।

डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय के सम्मान में रखा गया ये दिन

डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय के सम्मान में रखा गया ये दिन

गौरतलब है कि 1 जुलाई के दिन ही भारत के महान डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चन्द्र रॉय जी का जन्मदिन होता है और उनका देहांत भी इसी तारीख को हुआ था। उन्होंने जीवनभर न सिर्फ डॉक्टर होने का फर्ज निभाया बल्कि लोगों के जीवन को नयी दिशा भी दी। डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय को साल 1961 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था। उनके सम्मान में ही तत्कालीन केंद्र सरकार ने साल 1991 में 1 जुलाई के दिन डॉक्टर्स डे मनाने का ऐलान किया था।

साल 2021 में नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम

साल 2021 में नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम

नेशनल डॉक्टर्स डे का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा किया जाता है। कोरोना वायरस महामारी लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है इसलिए इस साल की थीम कोविड-19 से जुड़ी हुई है। साल 2021 का राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस उन सभी डॉक्टरों को समर्पित है जो COVID-19 के दौरान अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस साल नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम "बिल्डिंग ए फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड" रखी गयी है।

वर्चुअल मीटिंग के साथ मनाया जाएगा ये दिन

वर्चुअल मीटिंग के साथ मनाया जाएगा ये दिन

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार देश के अलग अलग हिस्सों में सेमिनार, सभा, समारोह आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। डॉक्टरों द्वारा हर स्तर पर की जा रही कोशिशों के लिए उनका सम्मान करना जरुरी है। डॉक्टरों की हौसलाअफजाई के लिए इस साल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राज्य-स्तरीय वेबिनार और वर्चुअल बैठकें आयोजित की जाएंगी।

English summary

National Doctors Day 2021: Date, Theme, Significance, History

National Doctor's Day is celebrated on the 1st of July in India every year. This day honours doctors across the country for their relentless service throughout the year.
Desktop Bottom Promotion