For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इतिहास रचने जा रही हैं भारतवंशी सिरिशा बांदला, कल्पना चावला के बाद करेंगी स्पेस ट्रैवल

|

जब भी अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला का जिक्र होता है, तो हर कोई कल्पना चावला का नाम ही लेता है। उनकी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा भले ही उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गई हो, लेकिन वह करोड़ों महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। अब उन्हीं की राह पर आगे बढ़ते हएु आंध्र प्रदेश में जन्मी अंतरिक्ष यात्री सिरिशा बांदला भी जल्द ही अंतरिक्ष में जाएंगी। बता दें कि कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारत में जन्मी दूसरी महिला हैं। सिरिशा 11 जुलाई को ब्रिटेन के अरबपति और वर्जिन गेलेक्टिक के संस्थापक - एक प्रमुख अमेरिकी निजी अंतरिक्ष एजेंसी - रिचर्ड ब्रैनसन के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी। वह छह सदस्यीय दल का हिस्सा है और यूनिटी 22 मिशन पर अपने साथियों के साथ काम करेंगी।

Sirisha Bandla

बता दें कि वह राकेश शर्मा, कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली चौथी भारतीय मूल की भी होंगी। सिरिशा बांदला आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मूल निवासी हैं और उनका पालन-पोषण अमेरिका के ह्यूस्टन में हुआ था। उन्होंने 2011 में अमेरिका के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्होंने 2015 में जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से एमबीए किया और बाद में वर्जिन गेलेक्टिक में शामिल हो गईं। वर्तमान में, वह ब्रिटिश-अमेरिकी स्पेसफ्लाइट कंपनी में सरकारी मामलों की उपाध्यक्ष हैं।
Sirisha Bandla

वर्जिन गेलेक्टिक ने कहा, “हमारी पहली पूरी तरह से रॉकेट संचालित परीक्षण उड़ान 11 जुलाई को दो पायलटों और रिचर्ड ब्रैनसन सहित चार मिशन विशेषज्ञों के साथ होने की योजना है।“ इन चार लोगों में सिरिशा का नाम भी शामिल है।34 वर्षीय सिरिशा ने ट्विटर पर कहा कि वह चालक दल का हिस्सा बनने के लिए वह खुद को “अविश्वसनीय रूप से सम्मानित“ महसूस कर रही हैं। बांदला ने ट्वीट किया, “मैं यूनिटी22 के अद्भुत क्रू का हिस्सा बनकर और एक ऐसी कंपनी का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसका मिशन सभी लोगों के लिए अंतरिक्ष यात्रा को सुगम बनाना है।

ब्रैनसन ने पिछले महीने ट्वीट किया था, “मैं हमेशा एक सपने देखने वाला रहा हूं। मेरी मां ने मुझे कभी हार न मानने और सितारों तक पहुंचने की शिक्षा दी। 11 जुलाई को, उस सपने को अगले @VirginGalactic स्पेसफ्लाइट में वास्तविकता में बदलने का समय आ गया है।“

बोल्डस्काई की पूरी टीम सिरिशा को इस कामयाबी के लिए बधाई देती हैं और आशा करती है कि वह अपने स्पेस मिशन में सफल होकर लौटें।

English summary

Sirisha Bandla The Second Indian Woman Who Will Fly To Space

here we are talking about an Indian woman sirisha bandla who will fly to space after kalpana chawla. Know more.
Story first published: Tuesday, July 6, 2021, 9:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion