For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ एक्टर ही नहीं थे सुशांत सिंह राजपूत, टैलेंट के मामले में थे बहुत धनी

|

इस बदलती हुई दुनिया में चेहरों को देख के कुछ अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है। हंसते मुस्कुराते चेहरों के पीछे दुःख और तनाव का गुबार हो सकता है।

Sushant Singh Rajput

सफलता और लोकप्रियता की चादर के नीचे कौन सी चिंता तिल तिल कर खाये जा रही है बता पाना मुश्किल है। इंसान चेहरों की भाव भंगिमा से इसे छुपा लेता है, अपनी मुसीबतों को झेलता है, दुःख से आंखे तरेर के लड़ता है पर वो इस लड़ाई में जीत जाए ये जरुरी नहीं। अंजाम - ख़ुदकुशी।

सुशांत के जाने की खबर ने झकझोर दिया

सुशांत के जाने की खबर ने झकझोर दिया

सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने लाखो फैंस को झकझोर दिया। बिहार के एक गांव से आया हुआ जबरदस्त टैलेंट का धनी वो कलाकार जिसने काफी कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से लाखो दिलो में जगह बना ली थी। आज उसके फैन्स रो रहे हैं। प्यारी सी मुस्कराहट लिए, क्यूट सा डिम्पल वाला वो चेहरा अब स्क्रीन पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी नहीं दिखेगा।

तनाव में थे सुशांत

तनाव में थे सुशांत

खबरों के मुताबिक, 34 साल के सुशांत अपने मुंबई स्थित घर पर ही थे, कुछ दोस्त भी उनके साथ में ही थे। जब उनके कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो वो फांसी पर झूलते पाए गए। इसकी सूचना इनके नौकर ने पुलिस को दी। ऐसा कहा जा रहा था कि सुशांत पिछले कई महीनों से तनावग्रस्त थे। वो अपनी मां को खोने के गम से कभी उबर ही नहीं पाए थे। कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी मां की तस्वीर भी पोस्ट की थी।

आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने भी आत्महत्या कर ली थी।

पवित्र रिश्ता का मानव बना सबका चहेता

पवित्र रिश्ता का मानव बना सबका चहेता

सुशांत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी पर वो एकता कपूर के धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से लोकप्रिय हुए। फिल्म 'काय पो छे!' में उनके अभिनय को बहुत सराहा गया। इसके बाद टैलेंट के धनी इस कलाकार ने मुड़ के पीछे नहीं देखा। एक के बाद एक मिलने वाली फिल्मो में इसने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। नीरज पांडे की फिल्म 'एम एस धोनी' ने तो सौ करोड़ का कलेक्शन पार कर दिया। दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'व्योमकेश बक्शी' में सुशांत ऐसे लगे जैसे व्योमकेश बक्शी का चरित्र सजीव हो उठा हो।

एक्टिंग के लिए समर्पण

एक्टिंग के लिए समर्पण

एक्टिंग के प्रति इनका समर्पण बहुत ज्यादा था। ये हर चरित्र को जीने में विश्वास करते थे। फिल्म एम एस धोनी के लिए खुद को तैयार करने में इन्होने डेढ़ साल लिया। धोनी के प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट के लिए इन्होंने सैकड़ो बार अभ्यास किया था।

अदाकारी के जूनून के लिए छोड़ी पढ़ाई

अदाकारी के जूनून के लिए छोड़ी पढ़ाई

सुशांत सिंह राजपूत ने AIEEE (All India Engineering Entrance Exam) में अच्छा रैंक प्राप्त किया था। वो दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, मगर एक्टर बनने की चाहत में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अभिनय की दुनिया में आ गए।

एक अच्छे डांसर

एक अच्छे डांसर

टीवी सीरियल्स में एक्टिंग का मौका मिलने से पहले सुशांत श्यामक दावर की डांस अकेडमी में थे, स्टेज पर बैकग्राउंड में डांस करते थे। इसके अलावा उन्होंने डांस रियालिटी शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

मल्टी टैलेंट के धनी सुशांत

मल्टी टैलेंट के धनी सुशांत

नेशनल ओलम्पिआड विजेता थे सुशांत। सुशांत सिंह राजपूत मेधावी थे। फिजिक्स में इनकी रूचि थी। इन्होंने फिजिक्स में नेशनल ओलम्पिआड भी जीता था।

आत्महत्या के पीछे जो भी कारण रहा हो, सच्चाई अब यही है कि 2020 ने हमसे हमारा एक और सितारा छीन लिया है। हंसता मुस्कुराता वो बेहतरीन अभिनेता अब यादों का हिस्सा बन गया है।

English summary

Sushant Singh Rajput Suicide: Lesser Known Facts, Trivia, Biography

Famous actor Sushant Singh Rajput commits suicide in his Bandra flat. Here are some of the facts about his life.
Desktop Bottom Promotion