For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट है ट्वीटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल, जानिए उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें

|

ट्वीटर के नए सीईओ पद की जिम्मेदारी अब पराग अग्रवाल के हाथ में होगी। CEO पद से इस्तीफा देने के बाद जैक डोरसी ने इसकी घोषणा कर दी है। पराग अग्रवाल ने ये कंपनी बतौर चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर ज्‍वॉइन की थी। पराग अग्रवाल भारतीय मूल के सिलिकॉन वैली सीईओ के समूह में शामिल हो गए हैं, जिसमें सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं। ट्वीटर के नए CEO पद का नाम सामने आने के बाद हर कोई भारतीय मूल के पराग अग्रवाल के बारे में जानने में उत्‍सुक है।

आईआईटी ग्रेज्‍युट है

आईआईटी ग्रेज्‍युट है

पराग अग्रवाल ने आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है। उनकी पत्नी विनीता अग्रवाल एक वेंचर कैपिटलिस्ट और फिजिश‍ियन हैं। उनका एक तीन साल का बेटा है। पीपलएआई के अनुसार पराग की कुल आय 1.52 मिलियन डॉलर है।

इन कंपनियों में काम कर चुके हैं पराग

इन कंपनियों में काम कर चुके हैं पराग

पराग ने साल 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया था। इससे पहले वो Microsoft, AT&T और Yahoo के साथ काम कर रहे थे। इन तीनों ही कंपनी में उनका काम रिसर्च-ओरिएंटेड था। शुरुआत में वो ट्विटर में ऐड रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करते थे लेकिन, बाद में वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे।

ट्विटर की ऑडिएंस ग्रोथ बढ़ाने में रही भूमिका

ट्विटर की ऑडिएंस ग्रोथ बढ़ाने में रही भूमिका

कंपनी की हालिया सफलता में योगदान करने वाले सभी महत्वपूर्ण निर्णयों के पीछे कहीं न कहीं पराग जरूर रहे हैं। उनके काम को ट्वीटर के पूर्व सीईओ Jack Dorsey भी काफी पसंद करते है। ट्विटर के रेवेन्यू और कंज्यूमर प्लेटफॉर्म पर उनके इंजीनियरिंग वर्क की वजह से कंपनी को साल 2016-17 में अपने ऑडिएंस ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिली थी।

English summary

Who is Parag Agrawal? IIT-Bombay graduate appointed new Twitter CEO

Who is Parag Agrawal?: India-born Parag Agrawal has been appointed as the new Chief Executive Officer of Twitter. Know more about him in hindi.
Desktop Bottom Promotion