For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कौन हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक, जो बन सकते हैं ब्रिटेन के अगले PM, भारत से है कनेक्‍शन

|

ब्रिटिश PM पद से बोरिस बोरिस के इस्‍तीफा देने के साथ ही अगले पीएम लेकर कई तरह की अटकलें लगनी शुरु हो चुकी हैं। पीएम पद के सभी दावेदारों में एक नाम भारतीय मूल के ऋषि सुनक का भी शामिल हैं। यह भारत के लिए बड़ी गर्व की बात होगी के एक भारतीय मूल का व्‍यक्ति यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनता है। हाल ही में UK में हुई एलिमिनेशन राउंड में ऋषि सुनक को 25% वोट हासिल हुए हैं ऐसे UK का अलग PM ऋषि सुनक को बनाया जा सकता है। आइए जानते है, यूके के पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक के निजी जीवन, शिक्षा और उनके करियर के बारे में सब कुछ।

प्रारम्भिंक जीवन

प्रारम्भिंक जीवन

ऋषि सुनक का जन्‍म हैंपशायर में हुआ था। ऋषि का परिवार बहुत पहले ही ब्रिटेन आकर बस गया था। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज से की जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए। यहां से उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से सुनक ने एमबीए किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश से की।

ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर

ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर

ऋषि सुनक पहली बार साल 2015 में रिचमंड, यॉर्कशायर के सांसद बने थे। उसके बाद से वे लगातार वहां का प्रतिनिधित्‍व करते रहे। पिछले साल सुनक रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुन लिये गये थे। वित्त मंत्री होने से पहले उन्हें साल 2018 में ब्रिटेन के आवास मंत्री की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी थी। सुनक को अक्टूबर 2014 में पार्टी के पूर्व नेता और विदेश सचिव विलियम हेग के स्‍थान पर रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार चुना गया था। इसके बाद साल 2015 में आम चुनाव हुए, उन्होंने 19,550 वोट पाकर 36.2% के बहुमत से जीत दर्ज की। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के चुनाव प्रचार कैम्पेन जब चल रहा था तो मीडिया इंटरव्यू के लिए सरकार अक्सर सुनक पर विश्‍वास जताती थी और उन्हें ही आगे रखा जाता था।

नारायण मूर्ति के दामाद हैं सुनक

नारायण मूर्ति के दामाद हैं सुनक

ऋषि सुनक Infosys कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। पढाई के दौरान उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई थी दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और 2009 में शादी हो गई। उनकी दो बेटी कृष्णा और अनुष्का हैं।

English summary

Who Is Rishi Sunak? Know Facts About Indian-origin Leader Who Could Be Next UK PM in Hindi

know all about UK's Pm candidate Rishi Sunak’s personal life, education and his career.
Desktop Bottom Promotion