For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कुत्‍ता-बिल्‍ली नहीं, शेर, चीता और अजगर पाले हैं इन्‍होंने घर में!

|

आप खुद ही बताइये कि भला कोई शेर, बाघ, अजगर, केछुआ, चीता या शार्क को अपना पालतू जानवर बनाता है? शायद आप केवल कुत्‍ते-बिल्‍ली तक की सीमित रहना जानते हों, लेकिन दुनिया में ऐसे कई लोग पड़े हुए हैं, जिनका शौक खतरनाक जानवरों को घर पर पालतू जानवर बना कर रखना है।

READ MORE: कुत्‍ता, कछ़ुआ और घोड़े तक का मांस खाते है यहां के लोग

ये खतरनाक शेर, चीते और अजगर इन लोगों के साथ ऐसे घुल मिल कर और प्‍यार से रहते हैं, जैसे मानों की वह जंगल में ही रह रहे हों। ये तस्‍वीरें बिल्‍कुल सही हैं और इन्‍हें किसी ने फोटोशॉप नहीं किया है।

READ MORE: 7 सबसे बुद्धिमान जानवर

आप खुद ही इन्‍हें देखें और इस बात का निर्णय करें कि ये लोग असली खतरों के खिलाड़ी हैं या फिर सच-मुच के पागल।

एक था टाइगर...

एक था टाइगर...

यह एक ब्राजीलियन परिवार है जिसने एक सर्कस से एक छोटे से बाघ के बच्‍चे को उठाया था। यह बाघ अब बड़ा हो चुका है और इस परिवार के साथ आराम से खेलता, खाता और इन्‍हीं के साथ सोता भी है।

Source: Daily Record

चीते हैं इनके सबसे अच्‍छे दोस्‍त

चीते हैं इनके सबसे अच्‍छे दोस्‍त

ये दोनों चीते इतने प्‍यार से पाले गए हैं कि यह पूरे घर में घूम-घूम कर धमा - चौकड़ी मचाते रहते हैं। अगर इनका मन किचन से कुछ खाने का या फिर सोफे पर सोने का करता है तो, इन्‍हें पूरी आजादी दी जाती है।

Source: sodahead.com

रात की कहानी सुन कर सोता है यह मगरमच्छ

रात की कहानी सुन कर सोता है यह मगरमच्छ

जी हां, यह जॉनी नामक क्रोकोडाइल है और यह औरत उसको बेडटाइम स्‍टोरी सुना रही है।

Source: www.news.com

अजगर है इस बच्‍चे का बेस्‍ट फ्रेंड

अजगर है इस बच्‍चे का बेस्‍ट फ्रेंड

कंबोडिया के इस लड़के का बेस्‍ट फ्रेंड एक 16 फुट का अजगर है। यह अजगर रोजाना 20 पाउंड चिकन खा जाता है।

Source: izismile.com

क्‍योंकि कुत्‍ते को पालना अब हुआ आउटडेट

क्‍योंकि कुत्‍ते को पालना अब हुआ आउटडेट

सड़क किनारे बैठा यह शेर रोड क्रॉस करने का वेट कर रहा है। इसके मालिक जरोस्‍लेव काना इसे कई सालों से पाल रहे हैं।

Source: All weird pics

आओ हम ट्रेन से चलेंगे

आओ हम ट्रेन से चलेंगे

लोग हिरन यानी बारहसिंहा को भी पालने से नहीं चूकते। ये महाशय अपनी हिरन के साथ स्‍टेशन पर ट्रेन का वेट कर रहे हैं।

Source: Z-city

इस लिज़र्ड में ज़हर भी होता है

इस लिज़र्ड में ज़हर भी होता है

कोमोडो ड्रायगन के परिवर से यह मॉनीटर लिज़र्ड भी आई है। यह 3 से 5 इंच तक लंबी होती है और इसमें जहर भी पाया जाता है।

Source: R7

इन्‍हें भी चाहिये ताज़ी वहां

इन्‍हें भी चाहिये ताज़ी वहां

यह महाशय अपने लंबे-लंबे सांपों को सड़क पर खुली हवा में सांस दिलाने लाए हैं। इन सांपों को देख लगता है कुत्‍तों की भी हवा टाइट हो गई।

Source: TraeF

और कोई काम नहीं है तो आओ कछुओं से खेलें

और कोई काम नहीं है तो आओ कछुओं से खेलें

Cheetah In Car

Cheetah In Car

यह पिक देखने में सच मुच बड़ी कूल है। चौंकिये मत क्‍योंकि इस अमीर अरब आदमी के पास पांच शेर भी हैं।

Source: WkyKop

लकड़बग्घा हो सकता है पालतू जानवर

लकड़बग्घा हो सकता है पालतू जानवर

साउथ अफ्रीका के इस आदमी को कुत्‍ते की जगह पर लकड़बग्‍घा पालने का ज्‍यादा शौक है।

Source: Hyaenidae

बड़ा दोस्‍ताना लगता है

बड़ा दोस्‍ताना लगता है

63 साल के बुजुर्ग इस आदमी ने साशा नामक शेर को पाल रखा है। यह उनके साथ स्‍विमिंगपूल में नहाते भी हैं और संग में टीवी भी देखते हैं। यह इस शेर को तब से पाल रहे हैं, जब वह छोटा सा था।

Source: Odia

नो बिग डील

नो बिग डील

तेंदुए को पालतू जानवर बना कर रखना कोई छोटी बात नहीं है। अगर आपको भी कोई कुत्‍ता-बिल्‍ली ना मिल रहा हो तो, तेंदुए को ही अपना पालतू जानवर बना लें।

Source: Barcroft TV

English summary

14 Wild Animals That Are Becoming Domesticated Pets

Creepy as it may sound, there are people out there who love the presence of a Komodo dragon or an anaconda in their living room. Believe it or not, none of these photos have been photoshopped. Look at them...
Desktop Bottom Promotion