For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिलिए, इन भगवान से जिन्‍हें प्रसाद में पसंद है शराब

By Gauri Shankar
|

दुनिया में कई विचित्र चीजें होती हैं। लेकिन भारत के लोग जिन अंधविश्वासों और मान्यताओं को मानते है वो तो कल्पना से ही परे है। जब अपने आराध्य भगवान को खुश करने की बात आती है तो भक्त किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसी ही एक भेंट जो भगवान को चढ़ाई जाती है वो है शराब, जी हाँ और इन देवता को भारत के शराबी भगवान कहा जाता है!

इनको खुश करने के लिए लोग शराब की बोतल लाते हैं। जानिए उस मंदिर के बारे में जहां के भगवान को भक्त लोग शराब अर्पित करते हैं!

ये है उज्जैन का मंदिर

ये है उज्जैन का मंदिर

काल भैरव मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है। यह मंदिर आराध्य देव काल भैरव को समर्पित है, जो कि नगर के रखवाले देवता है। यह मंदिर बद्रसेमन द्वारा बनाया गया था, और हिंदुओं का प्राचीन रहस्यमयी मंदिर है।

भक्त यहाँ भगवान को शराब चढ़ाते हैं

भक्त यहाँ भगवान को शराब चढ़ाते हैं

भक्त मंदिर में शराब लाते हैं और उन्हें ‘प्रसाद' दिया जाता है। सबसे रोचक बात है कि यहाँ के भगवान शराब पीते हैं! जब आप यहाँ विजिट करेंगे तो देखेंगे कि रोड पर लोग सार्वजनिक रूप से शराब बेच रहे हैं।

भगवान के बारे में...

भगवान के बारे में...

हिन्दुत्व में भैरव को शंकर भगवान का भयानक रूप माना जाता है। काल भैरव उन 8 भैरवों में सबसे मुख्य हैं, इसलिए उनकी पूजा की जाती है।

रिसर्च करने वालों को अभी तक इसका पता नहीं चला है!

रिसर्च करने वालों को अभी तक इसका पता नहीं चला है!

जो पुजारी मंदिर में काम करते हैं वे बताते हैं कि यहाँ कई अध्ययनकर्ता और वैज्ञानिक आए जिन्होने पता लगाने की कोशिश की कि यह शराब कहाँ जाती है, लेकिन उन्हें इसका कोई उत्तर नहीं मिला, यह सब आज भी रहस्य है। आपके अनुसार यहाँ क्या होता है? कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।

English summary

Meet The Drunken God Of India

We wonder where the alcohol that is offered to the God goes to!
Desktop Bottom Promotion