For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

केरल की बाढ़ में फंस गया एक हाथी, जानें कैसे बची जान

|

केरल में आई बाढ़ में ना केवल इंसान बल्कि जानवरों की जिंदगी भी जोखिम में पड़ गई है। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक हाथी चारों तरफ पानी से घिरे एक पत्‍थर पर खड़ा है और हर पल पानी का स्‍तर बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने फुर्ती दिखाई और इस हाथी की जान बचा ली।

ये घटना भारतीय राज्‍य केरल की है जिसमें पानी के तेज बहाव के कारण बाढ़ की स्थित बन गई और जान-माल की बहुत हानि हुई।

Elephant Stranded In An Overflowing River In Kerala

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी के दांत नहीं हैं। वो छलाकुडी नदी पार करने की कोशिश कर रहा है जबकि प्रशासन के पेरिंगलकुथु बांध खोल देने से पानी का स्‍तर तेजी से बढ़ता जा रहा है।

थोड़ी-बहुत कोशिशों के बाद हाथी नदी के बीच में पहुंच जाता है लेकिन उसके लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा है। पत्‍थरों पर फिसलन बढ़ गई है और वो उन पर पैर नहीं रख सकता है।

वन विभाग में कार्यरत एक कपल ने अपने सीनियर्स को इस बारे में जानकारी दी और फिर इंजीनियरों से गुजारिश की गई कि वो बांध से पानी छोड़ना बंद कर दें ताकि हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। जैसे-जैसे पानी का स्‍तर कम हुआ हाथी पानी को पार कर बाहर निकल आया।

इस बारे में आपका क्‍या कहना है ? नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

English summary

Elephant Stranded In An Overflowing River In Kerala Was Rescued

Check out on how the elephant was stranded in mid of a river and was rescued by the Indian forest officials. Here are the details.
Story first published: Tuesday, August 21, 2018, 13:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion