For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने जूते के नंबर से जानें अपनी पर्सनैलिटी

|
Shoe Size Reveals Personality:जूते का नंबर बता सकता है आपकी पर्सनैलिटी के बारे में इतना कुछ |Boldsky

आपके पैर की अंगुली के आधार पर भी आपके जीवन की भविष्‍यवाणी की जा सकती है। कई मनोवैज्ञानिक टेस्‍ट किसी इंसान की पर्सनैलिटी के बारे में खुलासा कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह किसी इंसान के पैर के आकार को देखकर आप उसके व्‍यक्‍तित्‍व के बारे में जान सकते हैं।

shoe size personality in hindi

मनोवैज्ञानिक टेस्‍ट के अनुसार हमारी पर्सनैलिटी के बारे में हमारी शारीरिक संरचना द्वारा भी पता लगाया जा सकता है।

जूते के साइज़ से भी किसी व्‍यक्‍ति के व्‍यवहार के बारे में पता लगाया जा सकता है। ये भविष्‍यवाणी यूएस शू साइज़ पर आधारित है।

5 नंबर या इससे कम साइज़

5 नंबर या इससे कम साइज़

अगर आपके जूते का साइज़ 5 या इससे कम है तो आपका दिल बहुत बड़ा है। आप सभी से प्‍यार करते हैं और अपने आसपास के लोगों को खुश रखते हैं। आप दिखावा करने से बेहतर अच्‍छा समय बिताने में विश्‍वास रखते हैं।

Most Read:रोमांटिक या एडवेंचर्स कैसे पार्टनर बनेंगे आप, जन्म की तारीख से जानें मैरिड लाइफ के बारे मेंMost Read:रोमांटिक या एडवेंचर्स कैसे पार्टनर बनेंगे आप, जन्म की तारीख से जानें मैरिड लाइफ के बारे में

6 नंबर

6 नंबर

इस नंबर वाले लोगों का व्‍यवहार दोस्‍ताना होता है और ये दूसरों को खुश रखते हैं। ये जहां भी जाते हैं दोस्‍त बनाते हैं। ये हर किसी के दिल में जगह बनाते हैं। इनका दयालु और प्‍यार करने वाला स्‍वभाव ही इन्‍हें दूसरों के बीच लोकप्रिय बनाता है। वहीं दूसरी ओर ये बहुत अनुकूलनीय, दयालु और उदार होते हैं।

7 नंबर

7 नंबर

7 नंबर वाले लोग हर काम को करने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। ये बहुत ज्ञानी होते हैं और अपने मूल्‍य को जानते हैं। वहीं दूसरी ओर जिन कामों में इन्‍हें रूचि नहीं होती है ये उसे मना करने में भी नहीं हिचकते हैं।

8 नंबर

8 नंबर

इस नंबर वाले लोग दूसरों को बहुत खुश रखते हैं। इन्‍हें अपने जीवन में चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करने में डर नहीं लगता है। इसके अलावा ये मुश्किलों को चुनौती की तरह लेते हैं। इनके लिए बिना चुनौती के ज़िंदगी बोरिंग हो जाती है।

Most Read:पढ़ें 2019 का अपना वार्षिक राशिफल

9 नंबर

9 नंबर

जिनके पैर के जूते का नंबर 9 होता है वो आत्‍‍मविश्‍वास से भरे होते हैं। इन्‍हें पता होता है कि इन्‍हें असल में क्‍या चाहिए। इन्‍हें लोगों की आलोचना या बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा ये अपने काम से काम रखते हैं और दूसरों के मसलों में दखल नहीं देते हैं।

10 नंबर

10 नंबर

इन लोगों को किसी और के कंट्रोल में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। इन्‍हें नहीं पसंद होता कि कोई इन्‍हें बताए कि इन्‍हें कब क्‍या करना है। ये आत्‍मनिर्भर रहना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी ओर इन्‍हें लोगों से राय लेना अच्‍छा लगता है। हालांकि, ये सुनते अपने दिल की ही हैं।

11 नंबर

11 नंबर

इस नंबर वाले लोग चुनौतियों का सामना करने में विश्‍वास करते हैं। ये हर काम को पूरी मेहनत के साथ करते हैं। पार्टी, रात को देर तक घूमना और ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जीना और किसी चीज़ के लिए पछतावा नहीं करना, इनके व्‍यवहार में होता है।

12 नंबर

12 नंबर

इस नंबर वाले लोगों को शांति पसंद होती है। ये असहज परिस्थिति से बचना चाहते हैं। ये नए दोस्‍त नहीं बनाते हैं लेकिन जब बनाते हैं तो पूरी ज़िंदगी तक दोस्‍ती निभाते हैं। इन्‍हें प्रकृति से बहुत प्‍यार होता है और ये हर परिस्थिति में प्रकृति को करीब से जानने की कोशिश करते हैं।

13 नंबर और इससे ज़्यादा

13 नंबर और इससे ज़्यादा

इस नंबर वाले लोग क्‍लासी और तमीज़ वाले होते हैं। इन्‍हें हर चीज़ व्‍यवस्थित चाहिए होती है। जब कोई किसी मुश्किल में होता है और उसे सलाह की ज़रूरत होती है तो वो इन्‍हीं के पास आता है। ये व्‍यक्‍ति ईमानदार होते हैं और उनकी राय हर चीज़ में स्थिर बने रहने की होती है।

Read more about: life personality लाइफ
English summary

Have You Wondered What Your Shoe Size Reveals About Your Personality?

Do you know that your shoe size can reveal a lot about your personality? Wondering how? Then match your size with the given description as it explains it all.
Desktop Bottom Promotion