For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चीन के आदमी ने बनाया पहला फ्लाइंग स्‍कूटर

|

चीन के एक आविष्‍कारक की होममेड फ्लाइंग मशीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनका कहना है कि ये दुनिया का पहला फ्लाइंग स्‍कूटर है।

ज्हाओ डेली का जन्‍म चीन के एक गांव में हुआ था और स्‍थानीय मीडिया का कहना है कि बचपन से ही वो फ्लाइंग मशीन बनाने का सपना देखता था। अब उसे 40 की उम्र में जाकर सफलता मिली है और वो अपना पहला फ्लाइंग स्‍कूटर बनाने में कामयाब हो पाया है।

first flying scooter

इस वीडियो में जो शख्‍स नज़र आ रहा है वो ज्हाओ है जिन्होंने खुद इस मशीन का आविष्‍कार किया है। उसने चीन के गुआंडोंग प्रांत के डोंगुआन शहर में अपने फ्लाइंग स्‍कूटर पर पहली टेस्‍ट फ्लाइट का वीडियो बनाया है।

वो अपने फ्लाइंग स्‍कूटर की खासयित पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं। इसमें एक इंसान के बैठने के लिए सीट बनी हुई है और ये पूरी मशीन किसी विशाल क्‍वाडकोप्‍टर ड्रोन जैसी दिख रही है।

मशीन के बारे में ज्हाओ ने खुलासा किया कि ये एयरक्राफ्ट 22 पाउंड का वज़न ले सकता हैं और इस दौरान इसकी रफ़्तार 45 मीटर प्रति घंटा होगी। फ्लाइंग स्‍कूटर के प्रोपेलर्स सेंट्रल फ्लेम में हैं और इसे काफी हल्‍का डिज़ाइन किया गया है।

उन्होंने इस मशीन का नाम 'जिन डोउ यून’ रखा है जिसका मतलब है 'एक बादल’ जिसे एक चीनी सुपरहीरो मंकी राजा चलाता हो। रिपोर्ट की मानें तो अब तक वो एक हज़ार बार इस स्‍कूटर की टेस्‍ट फ्लाइट ले चुके हैं और तब जाकर उन्होंने इस फ्लाइंग स्‍कूटर को दुनिया के सामने रखा है।

उनका सपना है कि वो एक दिन अपने फ्लाइंग स्‍कूटर से प्रसिद्ध यैलो रिवर के पार जाएं।

क्‍या आपको ये फ्लाइंग स्‍कूटर पसंद आया? अपने कमेंट नीचे दिए गए सेक्‍शन में दें और इस तरह की दिलचस्‍प व‍ीडियो के लिए हमसे जुड़े रहें।

English summary

Man from China creates first flying scooter

Zhao Deli, is a 40-year-old man who took the first ride on the aircraft after 1,559 unmanned flight tests. Check out the video as it is so cool!
Desktop Bottom Promotion