For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुकेश अंबानी के घर के नौकर की सैलरी, सुनकर खुद को गरीब समझने लगेंगे आप

|

दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को ना जानता हो! मुकेश अंबानी को नाम और शोहरत के साथ उनके लाइफस्टाइल के लिये भी जाना जाता है। जब मुकेश अंबानी ने अपना घर बनवाया तो पूरी दुनिया जानना चाहती थी कि उनका घर कैसा दिखता होगा।

उनके घर का नाम एंटिलिया है और यह 27 मंज़िला इमारत है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस घर को संभालने और इसकी देखरेख करने वाले कर्मचारियों की सैलेरी कितनी है, शायद नहीं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस घर के कर्मचारियों की सैलेरी के बारे में, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

salary-mukesh-ambani-s-workers-will-make-you-feel-really-poor

नौकरी जो आपको ईर्ष्या महसूस कराए

आज हम आपको मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन वेतन पैकेज के बारे में पता लगाने से पहले, एंटीलिया के बारे में जानना ज़रूरी है, वह घर जहां मुकेश अंबानी और उनका परिवार रहता है।

जानिए एंटिलिया के बारे में

यह बकिंघम महल के बाद दुनिया में सबसे महंगी आवासीय संपत्तियों में से एक है। आपको बता दें कि एंटिलिया की कीमत 1 मिलियन डॉलर से अधिक है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी निजी संपत्ति बनाता है। एंटीलिया मुंबई में अल्टामाउंट रोड, कुम्बाला हिल पर स्थित है।

घर की खासियत

एंटिलिया की खासियत है कि यह घर रिक्टर स्केल पर 8 रेटेड भूकंप से बच सकता है। गौरतलब है कि अंबानी का घर विवादों का हिस्सा रहा है। इस तरह के शानदार घर के साथ उसके रखरखाव की देखभाल करने के लिये निश्चित रूप से एक विशाल टीम की ज़रूरत पड़ती है।

एंटिलिया में करीब 600 कर्मचारी करते हैं काम

मुकेश अंबानी अपने कर्मचारियों को नौकर नहीं समझते बल्कि वह उन्हें अपने परिवार का ही सदस्य मानते हैं और उनसे उसी आदर के साथ बात करते हैं, जैसे किसी परिवार के सदस्य के साथ किया जाता है। जब उनके 600 कर्मचारियों के भुगतान की बात आती है तो इस मामले में वह काफी उदार हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले कर्मचारियों की शुरूआती आय 6 हजार रुपये थी और अब वे हर महीने 2 लाख रुपये कमाते हैं। इसमें शिक्षा और जीवन बीमा भत्ता भी शामिल है। साथ ही एम्प्लॉई के दो बच्चों को अमेरिका में जाकर पढ़ाई करने का मौका भी मिलता है।

सुरक्षा कर्मचारियों का वेतन

जैसा कि आप जानते हैं अंबानी के घर को जेड सुरक्षा दी गई है इसके लिये वे 15 लाख रुपये महीने भुगतान करते हैं। बिजनेस टायकून के लिये सीआरपीएफ एक जेड सुरक्षा के रूप में अपने संसाधन को तैनात किये हुए हैं।

हमें विश्वास है कि आपको मुकेश अंबानी के कर्मचारियों की सैलरी सुनकर ईर्ष्या तो ज़रूर महसूस हुई होगी, है ना? तो दोस्तों इस आर्टिकल पर आपका क्या कहना है? हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं।

English summary

Salary Of Mukesh Ambani’s Workers Will Make You Feel Really Poor

What do you think is the salary of the workers of Mukesh Ambani’s house? The package of these workers will shock you, as it is way too much when compared to some of the software engineers in the country.
Desktop Bottom Promotion