For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये पपी आइसक्रीम देखने में लगती है एकदम असली

|

आईसक्रीम खाना कहीं ना कहीं दिल को खुशी देता है। लेकिन अगर आइसक्रीम की शेप और स्‍ट्रक्‍चर एकदम अलग और अनोखा हो तो क्‍या आपका मन उसे खाने का करेगा?

काओसिउंग के दक्षिणी शहर ताइवान के एक रेस्‍टोरेंट में कुछ ऐसा ही हुआ है जहां पर कस्‍टमर्स को शार पेई पप्‍पी के आकार की आइस्‍क्रीम सर्व की जा रही है।

Puppy shaped ice-cream

ताइवान के एक रेस्‍टोरेंट के मैन्‍यू में इन पप्‍पीज़ को रखा गया है और यहां आने वाले ग्राहक इस पपी आइस्‍क्रीम के साथ तस्‍वीरें खिंचवाते हैं और बड़ी खुशी से इसे खाते हैं।

ये शार पेई आइस्‍क्रीम पपी एकदम असली लगती है। इसे चॉकलेट, मिलक्‍ टी और पीनट फ्लेवर से बनाया गया है।

इसे असली लुक देने के लिए पपी के आइस्‍क्रीम के ऊपर फ्रॉस्‍ट जैसे बाल भी बनाए गए हैं। इसके बाद आइस्‍क्रीम को 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर फ्रोजन करने के लिए रख दिया जाता है। स्‍टाफ चॉकलेट सॉस से आइस्‍क्रीम पर पपीज़ की आंखें बना देते हैं। ये सब रिंकल्‍ड फीचर्स के होने से पहले किया जाता है।

सोशल मीडिया की वजह से ये आइस्‍क्रीम कुछ ज्‍यादा ही पॉपुलर हो गई है और इसकी डिमांड इतनी ज्‍यादा है कि रेस्‍टोरेंट हर रोज़ कम से कम 100 आइस्‍क्रीम बेच रही है और तब भी वो अपने कस्‍टमर्स की डिमांड को पूरा नहीं कर पा रही है।

इस क्रीमी और टेस्‍टी आइस्‍क्रीम के बारे में आपका क्‍या कहना है ? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

English summary

Taiwan restaurant dishes up ice cream puppies almost too real to eat

A restaurant in the southern city of Kaohsiung has become a hit by serving ice cream in the shape of a puppy as people are flocking the place to enjoy this unique ice cream.
Story first published: Thursday, August 23, 2018, 17:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion