For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

National Parents' Day: माता-पिता का कर्ज कभी नहीं उतार सकते लेकिन आज के दिन उन्हें शुक्रिया जरुर कहें

|

देश ही नहीं, दुनियाभर में माता और पिता का स्थान सर्वोच्च है। वैसे तो हर दिन मां और पिता के लिए समर्पित है मगर जिस तरह से हर साल मदर्स डे और फादर्स डे मनाया जाता है, ठीक उसी तर्ज पर नेशनल पेरेंट्स डे का भी आयोजन किया जाता है। यह हर साल जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है। जुलाई माह का चौथा रविवार, भारत और अमेरिका में नेशनल पेरेंट्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य माता और पिता के प्रति आभार व्यक्त करना है। इस दिन बच्चे अपने तरीके से अभिभावकों के लिए कुछ खास करने का प्रयास करते हैं। आप भी नेशनल पेरेंट्स डे के मौके पर कुछ खास प्लान करें और साथ ही उन्हें ये संदेश भेजकर अपना प्यार जरूर जताएं।

फूल कभी दो बार नहीं खिलते,

फूल कभी दो बार नहीं खिलते,

जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,

मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते हैं,

पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले मां बाप नहीं मिलते..!!!!

हैप्पी पेरेंट्स डे

सबसे पहले मात-पिता का कर वंदन

सबसे पहले मात-पिता का कर वंदन

उसके बाद गुरुकृपा का अवलंबन

जिसने यह उपहार दिए उस ईश्वर का

बारम्बार अभिनंदन .

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

सूर्य पिता जीवन उजियारा, मां चंदा ममता की धारा

सूर्य पिता जीवन उजियारा, मां चंदा ममता की धारा

जैसे बरसे नूर खुदा का, हमे मिला यह दिव्य सहारा

पेरेंट्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

apni zaruraton ko kurbaan kar, sabkuch mujhpar lutaane ke liye shukriyaa,

apni zaruraton ko kurbaan kar, sabkuch mujhpar lutaane ke liye shukriyaa,

har mushkil se ladna seekhane ke liye shukriyaa,

happy parents day!!

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूं,

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूं,

मैं उस खुदा के बाद अपने माँ-बाप को जानता हूं।

पेरेंट्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

नहीं अकेला आया हूं मेरे साथ खुदा भी है,

नहीं अकेला आया हूं मेरे साथ खुदा भी है,

माता-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है

जननी जनक के चरणों में जन्नत पायी है हमने

उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है।

हैप्पी पेरेंट्स डे

हर रिश्ते में मिलावट देखी,

हर रिश्ते में मिलावट देखी,

कच्चे रंगो की सजावट देखी,

लेकिन सालों साल देखा है मां-बाप को

उनके चेहरे पर न थकावट देखी

न उनके प्यार में कोई मिलावट देखी।

हैप्पी पेरेंट्स डे

Read more about: father mother kids parents quotes
English summary

National Parent's Day: Wishes, Quotes, Messages, Images, WhatsApp Status From Daughter and Son in Hindi

National Parent's Day: Wishes, Quotes, Messages, Images, WhatsApp Status From Daughter and Son in Hindi
Story first published: Saturday, July 24, 2021, 17:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion